Archived

LIVE : धवन-कोहली ने ठोंका शानदार शतक, टीम इंडिया जीत के करीब

Special News Coverage
20 Jan 2016 10:20 AM GMT
IndvsAus virat kohli shikhar dhawan century

कैनबरा : पांच मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में 349 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 35 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 259 रन बना लिए हैं। खास बात ये है कि शिखर धवन और विराट कोहली दोनों धुरंधर बल्लेबाज शतक लगाकर क्रीज पर टिके हैं। शिखर धवन ने 93 बॉल में वनडे करियर की 9वीं सेन्चुरी लगाई। विराट कोहली ने 84 बॉल में वनडे करियर की 25वीं सेन्चुरी लगाई।

टीम इंडिया को पहला झटका :
बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने जबरदस्त शुरुआत की। रोहित शर्मा ने 25 बॉल में 2 चौके और 3 छक्के लगाकर बड़े स्कोर की ओर जाते दिखाई दे रहे थे कि एक बॉल बैट का किनारा लेते हुए स्लीप में वेड के हाथों में समा गई। उन्हें 41 रन के निजी स्कोर पर केन रिचर्डसन ने आउट किया। इस समय इंडिया का स्कोर 8 ओवर में 65 रन था।

टीम इंडिया को मिला 349 रन का लक्ष्य :
इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 348 रन बनाकर भारत के सामने विशाल स्कोर खड़ा किया।
एरॉन फिंच (107), डेविड वॉर्नर (93) और कप्तान स्टीवन स्मिथ (51) की बेजोड़ बैटिंग की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 348 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल ने 20 में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 41 रन की इनिंग खेली। वे अंतिम बॉल पर आउट हुए। भारत के लिए इशांत शर्मा ने 4 और उमेश यादव ने 3 विकेट लिए। पहले तीनों वनडे मुकाबलों में हार के बाद आज धोनी की सेना अपना प्रतिष्ठा बचाने की जंग लड़ रही है।
Next Story