
Archived
टीम इंडिया की जीत पर विराट कोहली को पूनम पांडेय ने दिया बोल्ड गिफ्ट
Special News Coverage
28 March 2016 11:20 AM IST

पूनम पांडे
नई दिल्ली : इंटरनेट सनसनी पूनम पांडे ने भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के हीरो विराट कोहली का खास गिफ्ट दिया है। पूनम पांडे ने विराट कोली की बेहतरीन पारी के लिए गिफ्ट के तौर पर ट्विटर पर अपनी बोल्ड तस्वीरें पोस्ट की हैं।
पूनम पांडे ने ट्वीट में लिखा है-' भारतीय टीम शानदार है। मेरी तरह से जीत पर स्टाइलिश फोटो।' गौरतलब है कि रविवार को मोहाली के मैदान में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को परास्त करते हुए 6 विकेट से जीत हासिल की थी। पूनम पांडे ने भी भारतीय टीम के जीत का जश्न मनाया और साथ ही में फोटो शेयर कर कोहली को शानदार तोहफा दिया।
Team India!! You Rock always..Gifting a Pic in Ma style..What a Performance Guys...#IndvsAus pic.twitter.com/5t3Zrlv7zR
— Poonam Pandey (@iPoonampandey) March 27, 2016
पूनम पांडे ने लिखा, 'विराट यह तुम्हारे लिए है।'
Viraaaaat!!! This one for you #IndvsAus salute pic.twitter.com/NnD4atpKAF
— Poonam Pandey (@iPoonampandey) March 27, 2016
आपको बता दें रविवार को मोहाली के मैदान पर टीम इंडिया की विराट कोहली की बेहतरीन पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया पर जीत ने सबको गदगद किया। ऑस्ट्रेलिया से मिले 161 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया विराट कोहली ने अपने शानदार नाबाद 82 रन के दम पर 6 विकेट से जीत गई।
Next Story