Archived
विराट कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड, टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 296 रन का लक्ष्य
Special News Coverage
17 Jan 2016 12:28 PM IST
मेलबर्न : तीसरे वनडे में विराट कोहली (117), शिखर धवन (68), अजिंक्य रहाणे (50) की बेजोड़ बैटिंग की बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निर्धारित 50 ओवर्स में 6 विकेट पर 295 रन बनाए। 24वीं सेन्चुरी के दौरान विराट ने 117 बॉल का सामना करते हुए 7 चौके और दो छक्के लगाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए जॉन हेस्टिंग ने 58 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रोहित शर्मा (6) को रिचर्डसन ने मैथ्यू वेड के हाथों कैच कराया। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए विराट और शिखर ने 22.2 ओवर्स में 119 रन की पार्टनरशिप की। शिखर धवन (68) को हेस्टिंग ने बोल्ड किया। अजिंक्य रहाणे (50) को हेस्टिंग की बॉल पर मैक्सवेल ने कैच किया। विराट कोहली (117) को हेस्टिंग ने बेली के हाथों कैच आउट कराया।
कोहली बने सबसे तेज सात हजारी
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 7000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। ब्रिस्बेन में 59 रनों की पारी खेलने वाले कोहली इस रिकॉर्ड से 19 रन दूर रह गए थे। मेलबर्न में कोहली को अपने वनडे करियर में 7000 रन पूरे करने के लिए 19 रनों की दरकार थी। अब तक सबसे तेजी से 7000 रन बनाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के नाम था। डिविलियर्स ने 166 पारियों में 7000 रन का आंकड़ा पार किया था। पर्थ में हुए पहले मैच में 91 रन बनाने वाले कोहली ने अब तक 169 मैचों में 161 पारियां खेली हैं।
कोहली ने तोड़ा सौरव का रिकॉर्ड
कोहली से पहले भारत के लिए सबसे तेजी से 7000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड सौरव गांगुली के नाम था, जिन्होंने 174 पारियों में इतने रन बनाए थे। कोहली 7000 या उससे अधिक वनडे रन बनाने वाले विश्व के 36वें और भारत के आठवें खिलाड़ी बन गए गए हैं। कोहली से अधिक रन बनाने वाले भारतीय सचिन तेंदुलकर (18426), गांगुली (11363), राहुल द्रविड़ (10889), मोहम्मद अजहरूद्दीन (9378), महेंद्र सिंह धौनी (8861), युवराज सिंह (8329), वीरेंद्र सहवाग (8273) हैं।
टीम इंडिया में दो चेंज हुए हैं।आर. अश्विन और मनीष पांडे की जगह रिषि धवन और गुरकीरत को शामिल किया गया। सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले गंवा चुकी टीम इंडिया की बॉलिंग बेहद खराब है, 300+ रन बनाने के बाद भी टीम हार रही है। टीम को पहला वनडे 5 विकेट, जबकि दूसरा मैच 7 विकेट से गंवाना पड़ा।
Special News Coverage
Next Story