Archived
IPL स्पॉट फिक्सिंग में बरी हुए क्रिकेटरों को झटका, दिल्ली HC ने भेजा नोटिस
Special News Coverage
18 Nov 2015 2:45 PM IST
नई दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में दोषमुक्त हुए क्रिकेटरों एस श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजीत चंदीला के साथ ही इस मामले में आरोपी बुकीज को भी नोटिस भेजा है।
दरअसल, इन आरोपियों के पटियाला हाउस कोर्ट से बरी होने के बाद दिल्ली पुलिस ने दिल्ली हाईकोर्ट में इस फैसले के खिलाफ अपील की थी। दिल्ली सरकार के कानून विभाग की रजामंदी के बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। दिल्ली पुलिस आयुक्त भीम सेन बस्सी ने भी पुलिस को हाईकोर्ट में अपील दाखिल करने की अनुमति दे दी थी।
गौरतलब है कि इसी साल अगस्त माह में पटियाला हाउस कोर्ट ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में तीनों आरोपी क्रिकेटरों किंग्स इलेवन पंजाब के एस श्रीसंत और राजस्थान रॉयल्स के अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण को बरी किया गया था। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने पत्रकारवार्ता आयोजित कर फैसले पर आपत्ति जताई थी और पटियाला हाऊस कोर्ट के फैसले के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में अपील करने की बात कही थी।
विशेष पुलिस आयुक्त ने बताया था कि कोर्ट ने भी माना है कि दिल्ली पुलिस ने आईपीएल जैसी व्यावसायिक स्पोर्ट्स गतिविधि में गंदगी को दिखाने का काम किया है। पुलिस ने आईपीएल में बुकीज और खिलाड़ियों के बीच चल रही सट्टेबाजी और फिक्सिंग की मिलीभगत को उजागर किया था। कोर्ट ने ये भी कहा कि फिक्सिंग के लिए कोई कानून नहीं है।
हालांकि कोर्ट के फैसले के बाद इन्हें क्रिकेट में वापसी का मौका नहीं मिला क्योंकि बीसीसीआई ने फैसले के बाद ही साफ कर दिया था कि इन खिलाड़ियों पर आजीवन प्रतिबंध लगा रहेगा।
Special News Coverage
Next Story