खेलकूद

सिल्वर मैडल जितने वाली एथलीट प्लेयर खुशबीर कौर की नज़र इस साल गोल्ड पर

Anamika goel
11 Aug 2018 4:51 PM IST
सिल्वर मैडल  जितने वाली एथलीट प्लेयर खुशबीर कौर की नज़र इस साल गोल्ड पर
x
2014 में एशियन गेम्स में सभी को चौंकातेहुए सिल्वर मेडल जितने वाली खुशबीर कौर इस साल इंतज़ार है गोल्ड का

नई दिल्ली :

.एशियन गेम्स शुरू होने में अब महज एक हफ्ता बाकी रह गया है. एशियन गेम्स जकार्ता में 18 अगस्त से शुरू हो रहे हैं. वैसे तो इस बार भारत को सभी एथलीट्स से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है, लेकिन भारत की एक बेटी ऐसी भी है जो गोल्ड मेडल की पक्की दावेदार मानी जा रही है. हम बात कर रहे हैं पंजाब की एथलीट खुशबीर कौर की, जो 20 किलोमीटर वॉक इवेंट की एथलीट हैं.खुशबीर कौर ने साल 2014 में एशियन गेम्स में सभी को चौंकाते हुए सिल्वर मेडल जीता था. इस जीत के बाद खुशबीर कौर की जिंदगी ही बदल गई.

शबीर कौर का परिवार इतना गरीब था कि वो बारिश से बचने के लिए गौशाला में सोते थे. आर्थिक तंगी के चलते उन्हें दिन में दो वक्त की रोटी तक नहीं मिल पाती थी. खुशबीर जब महज 6 साल की थीं, तो उनके पिता का देहांत हो गया था. उनकी मां ने खुशबीर समेत 4 लड़कियों और एक लड़के को पाला. खुशबीर की मां कपड़े सिलने और गांव में दूध बेचने का काम करती थी.


Anamika goel

Anamika goel

Never Give Up..

    Next Story