खेलकूद

भारत- पाकिस्तान मैच के लिए 11 हजार जवानों की तैनाती, 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा मुकाबला

Sonali kesarwani
11 Oct 2023 4:20 PM IST
भारत- पाकिस्तान मैच के लिए 11 हजार जवानों की तैनाती, 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा मुकाबला
x
वर्ल्‍ड कप 2023 के तहत सबसे बड़ा मुकाबला 14 अक्‍टूबर को भारत और पाकिस्‍तान के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस महामुकाबले के दिन नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में बम विस्‍फोट की धमकी दी गई थी। अहमदाबाद अपराध शाखा ने धमकी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

वर्ल्‍ड कप 2023 के तहत सबसे बड़ा मुकाबला 14 अक्‍टूबर को भारत और पाकिस्‍तान के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस महामुकाबले के दिन नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में बम विस्‍फोट की धमकी दी गई थी, जिसे देखते हुए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सुरक्षा व्‍यवस्‍था चाक चौबंद कर दी गई है। वहीं, मैच के दिन पूरे अहमदाबाद शहर में सुरक्षा एजेसियों के 11 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की योजना बनाई गई है। इसी बीच खबर आ रही है कि मैच के दौरान विस्‍फोट की धमकी देने के आरोपी को अहमदाबाद अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया है।

पीएम मोदी को धमकी देने वाला गिरफ्तार

पुलिस को हाल ही एक मेल प्राप्‍त हुआ था, जिसमें नरेंद्र मोदी स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। धमकी भरा मेल मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई। अहमदाबाद अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी का पूर्व में कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। उसे राजकोट से गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने कथित तौर पर एक मेल भेजकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बम विस्फोट करने का दावा किया था। आरोपी मूलरूप से मध्यप्रदेश का निवासी है, जो कि फिलहाल राजकोट के बाहरी क्षेत्र में रह रहा था। अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने अपने मोबाइल से ईमेल भेजा था। हालांकि, उस ईमेल में उसका नाम नहीं था।

11 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती

अहमदाबाद पुलिस ने बताया था कि 14 अक्‍टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान के विश्व कप मैच को लेकर अतिरिक्त सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। मैच के दिन पूरे अहमदाबाद शहर में सुरक्षा एजेसियों के 11 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की योजना बनाई गई है। इस दौरान काउंटर टेरर फोर्स, नेशनल सिक्योरिटी गॉर्ड, रैपिड एक्शन फोर्स, होम गार्ड और गुजरात पुलिस मुस्‍तैद रहेगी।

Also Read: पीएम मोदी 12 सितंबर को जाएंगे उत्तराखंड, लोगों को दे सकते हजारों करोड़ का सौगात

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

    Next Story