खेलकूद

AsianGames : 16 साल के सौरभ चौधरी ने 10 मीटर एअर पिस्टल में भारत को दिलाया तीसरा गोल्ड मेडल

Arun Mishra
21 Aug 2018 5:13 AM GMT
AsianGames : 16 साल के सौरभ चौधरी ने 10 मीटर एअर पिस्टल में भारत को दिलाया तीसरा गोल्ड मेडल
x
16 साल के सौरभ चौधरी ने पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मैडल जीता है.

जकार्ता : एशियाई खेलों के दूसरे दिन भारतीय शूटर सौरभ चौधरी ने भारत की झोली में तीसरा गोल्ड मेडल डाल दिया। इससे पहले, बजरंग पूनिया ने पहला और विनेश फोगट ने दूसरा गोल्ड मेडल जीता था।

16 साल के सौरभ चौधरी ने पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मैडल जीता है. वहीं इसी इवेंट में अभिषेक वर्मा को 219.3 स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मैडल मिला है. सौरभ ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. मेरठ के कलीना गांव का रहने वाला सौरभ चौधरी बागपत के बिनौली के वीर शाहमल राइफल क्लब में अभ्यास करते है.

Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story