17 साल की नेहा ठाकुर ने रचा इतिहास, रजत पदक जीत कर किसान की बेटी ने बढ़ाया मान
एशियन गेम्स 2023 में 17 वर्ष की छोटी सी उम्र में किसान की बेटी नेहा ठाकुर ने इतिहास रच दिया है। नेहा ठाकुर ने हांगझोउ में निंगबो के एनबीएक्स सेलिंग सेंटर में गर्ल्स डिंगी आईएलसीए4 में सिल्वर मेडल जीता है। सेलिंग श्रेणी में 11 दौड़ के बाद थाईलैंड की नोपासोर्न खुनबूनजान के बाद वह दूसरे स्थान पर रही हैं। उनके एशियाई खेलों में रजत पदक जीतते ही बधाई देते वालों का तांता लग गया है। सोशल मीडिया पर जहां उन्हें बधाई देने वालों की बाढ़ सी आ गई है। वहीं, मध्य प्रदेश में हर तरफ खुशी का माहौल है।
कौन है नेहा ठाकुर
मध्य प्रदेश के देवास जिले के अमलताज गांव में जन्मी नेहा ठाकुर मध्यम वर्गीय परिवार से आती हैं। नेहा ठाकुर 12वीं पास हैं। उनके पिता मुकेश ठाकुर किसान हैं। जबकि उनकी माता रीना ठाकुर एक गृहिणी हैं। नेहा ने बहुत छोटी सी उम्र में नेशनल सेलिंग स्कूल भोपाल से अपनी नौकायन की यात्रा शुरू कर दी थी। नेशनल सेलिंग स्कूल भोपाल ने उनकी प्रतिभा को पहचानते हुए उन्हें तैयार किया। पिछले साल ही नेहा ने अबु धाबी में एशियाई सेलिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर और एशियाई खेलों के लिए क्वालीफाई किया था। भारतीय नौकायन महासंघ के महासचिव कैप्टन जितेंद्र दीक्षित ने बताया कि नेहा ने शानदार नौकायन किया और एशियाई खेलों में देश के लिए अपना पहला पदक जीता है। उन्होंने कहा कि नेहा ने कुछ साल पहले वाईएआई का ध्यान तब अपनी ओर खींचा था, जब उन्होंने राष्ट्रीय सर्किट में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने कहा हमने उसे वहां से उठाया और उसे आगे का प्रशिक्षण दिया। वह यूरोप में प्रशिक्षण ले रही है और विदेशों में नौकायन कार्यक्रमों में भाग ले रही है, लेकिन यह इस तरह का उसका पहला पदक है।
Also Read: इमरान खान ने 'एक मैं और एक तू' फिल्म में करीना के साथ अनुभव को पोस्ट के जरिए किया साझा