खेलकूद

भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया : ईशान ने डेब्यू वनडे में 59 रन की पारी खेली; धवन ने 33वीं फिफ्टी लगाई

Arun Mishra
18 July 2021 10:45 PM IST
भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया : ईशान ने डेब्यू वनडे में 59 रन की पारी खेली; धवन ने 33वीं फिफ्टी लगाई
x
पृथ्वी शॉ को उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड

भारत ने कोलंबो में खेले गए पहले वनडे में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया ने 263 रन का टारगेट 37वें ओवर में हासिल कर लिया। बर्थडे बॉय ईशान किशन के 42 बॉल पर 59 रन और शिखर धवन के 95 बॉल पर नाबाद 86 रन की कप्तानी पारी खेली। धवन की यह 33वीं फिफ्टी रही। वहीं, उन्होंने वनडे में 6000 रन भी पूरे किए। जबकि ईशान का यह डेब्यू वनडे था। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें...

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 262 रन बनाए थे। भारत के कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और दीपक चाहर के आगे श्रीलंकाई टीम दबाव में दिखी। इन तीनों ने 2-2 विकेट लिए। चमिका करुणारत्ने ने 35 बॉल पर नाबाद 43 रन और कप्तान दासुन शनाका ने 39 रन की पारी खेली।

बतौर कप्तान धवन की फिफ्टी

धवन बतौर कप्तान अपने पहले वनडे में 50+ रन बनाने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज बने। उनसे पहले अजीत वाडेकर (1975), रवि शास्त्री (1986), सचिन तेंदुलकर (1997), अजय जडेजा (1998) ऐसा कर चुके हैं।

धवन चौथे सबसे तेज बल्लेबाज

धवन ने 23 रन बनाते ही 6 हजार बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। धवन ने 140 पारी में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। वे सबसे तेज 6 हजार रन पूरे करने के मामले में चौथे नंबर पर हैं। इस मामले में साउथ अफ्रीका के पूर्व ओपनर हाशिम अमला पहले नंबर पर हैं। अमला ने 123 वनडे पारियों में ही 6 हजार रन पूरे किए थे। दूसरे नंबर पर भारत के विराट कोहली हैं।

ईशान किशन के नाम रिकॉर्ड

ईशान ने वनडे में डेब्यू पर दूसरी सबसे तेज (33 बॉल) फिफ्टी का रिकॉर्ड बनाया। इस मामले में पहले नंबर पर भारत के ही क्रुणाल पंड्या हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में डेब्यू पर 26 बॉल पर फिफ्टी लगाई थी। ईशान डेब्यू वनडे में 50+ स्कोर बनाने वाले 16वें भारतीय बल्लेबाज भी बन गए। ईशान दूसरे ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं, जिसने टी-20 और वनडे दोनों फॉर्मेट में डेब्यू पर फिफ्टी लगाई। इससे पहले यह रिकॉर्ड रॉबिन उथप्पा के नाम था।

पृथ्वी शॉ को उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड

पृथ्वी शॉ ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई। वे 24 बॉल पर 43 रन बनाकर आउट हुए। शॉ ने धवन के साथ 58 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। शॉ को धनंजय डिसिल्वा ने अविष्का फर्नांडो के हाथों कैच कराया। उन्हें इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया।

Next Story