एलिस्टेयर कुक ने चुने दुनिया के 5 महान बल्लेबाज, भारत का ये धुरंधर शामिल
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ने मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली को उन महान बल्लेबाजों में शामिल किया है, जो वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा की क्लास के बराबर पहुंचे हैं.
ब्रायन लारा दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 400 रन बनाए हैं. उनके नाम 131 टेस्ट मैचों में 11953 रन और 299 वनडे मैचों में 10505 रन दर्ज हैं.
एलिस्टेयर कुक ने साल 2004 के उस दौरे को याद किया जब ब्रायन लारा ने एक सत्र में शतक लगाया था और उनकी टीम को संकट में डाल दिया था.
एलिस्टेयर कुक ने कहा, 'मैं उस एमसीसी टीम का हिस्सा था, जिसने 2004 में वेस्टइंडीज का दौरा किया था और पहला मैच खेला था. हमारे पास एक शानदार गेंदबाजी आक्रमण थी, जिसमें साइमन जोंस, मैथ्यू होगार्ड और मिन पटेल थे.'
एलिस्टेयर कुक ने कहा, 'एक फर्स्ट क्लास मैच में लारा ने लंच और चायकाल के समय के बीच में ही शतक जड़ दिया था, जिसने मुझे आभास कराया कि वे कितने महान बल्लेबाज हैं. वह क्रिकेट के जीनियस थे.'
एलिस्टेयर कुक ने कोहली के अलावा जिन बल्लेबाजों को लारा के करीब माना है, उनमें रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस और कुमार संगाकारा शामिल थे.
इंग्लैंड के लिए 59 टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले कुक ने कहा, 'जब मैं इंग्लैंड के लिए खेल रहा था, तो उनके(ब्रायन लारा) करीब आने वाले लोग पोंटिंग, कैलिस और संगाकारा थे.'
इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक ने कहा कि कोहली को इसलिए लारा के करीब रखना होगा क्योंकि वे तीनों प्रारूपों में निडर होकर रन बनाते हैं.
एलिस्टेयर कुक ने कहा, 'अब आपको इस ग्रुप में एक नाम विराट कोहली का रखना पड़ेगा, जो खासतौर पर तीनों फॉर्मेट में बिना किसी डर के रन बना रहे हैं.'