खेलकूद

ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का एलान, जानें किसे मिली टीम में जगह

Announcement of the Indian team for the World Cup, know who got a place in the team
x

 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का एलान।  

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है।। चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन टीम घोषित कर दी गयी है। यहां जानिए किसे मिली जगह

ODI World Cup 2023 India Squad Announced: भारतीय टीम ने होने जा रहे विश्व कप 2023 के लिए 15 सदस्यों वाली टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है। इसके साथ ही हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के उपकप्तान होंगे। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी टीम का हिस्सा हैं। विराट कोहली, शुभमन गिल और सूर्यकुमार को भी मौका दिया गया है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर भी जगह बनाने में सफल हुए हैं।

बीसीसीआई की सिलेक्शन कमेटी ने विश्व कप के लिए संतुलित टीम का चयन किया है। रोहित के साथ शुभमन गिल ओपनिंग कर सकते हैं। टीम में ईशान किशन भी शामिल हैं। ईशान ओपनिंग के साथ-साथ मिडिल ऑर्डर में भी बैटिंग करने में सक्षम हैं। श्रेयस अय्यर और केएल राहुल पर भरोसा जताया गया है। राहुल ने एशिया कप 2023 में अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है। हालांकि इसके बावजूद वे विश्व कप की टीम में शामिल किए गए हैं। सूर्यकुमार यादव भी टीम में जगह मिली हैं।

टीम में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को जगह मिली है। बॉलिंग अटैक की बात करें बुमराह के साथ-साथ मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव टीम का हिस्सा हैं। कुलदीप स्पिन बॉलिंग के साथ एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।

विश्व कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।

Also Read: राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर दिनेश शर्मा ने किया नामांकन, सीएम योगी समेत ये कई नेता रहे मौजूद

उद् भव त्रिपाठी

उद् भव त्रिपाठी

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।

    Next Story