अनुराग ठाकुर ने दिखाई अपनी फिटनेस, रस्सी कूदने का वीडियो वायरल
नई दिल्ली, आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में, फिट इंडिया मूवमेंट की दूसरी वर्षगांठ मनाने के क्रम में केन्द्रीय युवा कार्य एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, नई दिल्ली में फिट इंडिया मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया। इस दौरान अनुराग ठाकुर ने अपनी फिटनेस का नमूना पेश किया और अपनी रस्सी कूदने की स्किल्स को दिखाया. हाथों में रस्सी लेते हुए अनुराग ठाकुर काफी देर तक कूदते रहे.
केंद्रीय मंत्री को इस तरह रस्सी कूदते देख वहां पर मौजूद लोगों ने उनकी हौसलाफजाई करते हुए तालियां बजाईं. न्यूज एजेंसी ANI ने अनुराग ठाकुर के रस्सी कूदते हुए वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे केंद्रीय मंत्री नॉन स्टॉप रस्सी कूद रहे हैं. जबकि वहां पर मौजूद सभी लोग उनको तालियां बजाकर मोटिवेट कर रहे हैं. देखें VIDEO…
#WATCH | Union Sports Minister Anurag Thakur jumps a skipping rope during the launch of FIT INDIA mobile application in Delhi pic.twitter.com/alRpEMAIT2
— ANI (@ANI) August 29, 2021
इस कार्यक्रम में युवा कार्य एवं खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक भी शामिल हुए। इस अवसर पर खेल सचिव रवि मित्तल और युवा कार्य सचिव उषा शर्मा भी उपस्थित थीं। फिट इंडिया ऐप शुभारंभ कार्यक्रम से पहले अनुराग ठाकुर ने स्टेडियम में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। निसिथ प्रमाणिक ने भी सम्मान जताया।
मंत्रियों ने भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह, पहलवान संग्राम सिंह, पत्रकार अयाज मेमन, पायलट कैप्टन एनी दिव्या, एक स्कूली छात्र और एक गृहिणी के साथ वर्चुअल रूप में बातचीत की। गृहिणी ने लॉन्च के बाद फिट इंडिया ऐप का उपयोग करके भी दिखाया।
फिट इंडिया ऐप एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर अंग्रेजी और हिंदी में उपलब्ध है और यह निःशुल्क है। इस बात को ध्यान में रखते हुए ऐप विकसित किया गया है कि यह साधारण स्मार्टफोन पर भी काम करे।
फिट इंडिया मूवमेंट की दूसरी वर्षगांठ के साथ-साथ राष्ट्रीय खेल दिवस पर सभी को बधाई देते हुए, मंत्री ने कहा, "फिट इंडिया मोबाइल ऐप प्रत्येक भारतीय को एक मोबाइल के सहारे फिटनेस स्तर की जांच करने करने की सुविधा देता है। इस ऐप में फिटनेस स्कोर, एनिमेटेड वीडियो, गतिविधि ट्रैकर्स और व्यक्तिगत विशिष्ट जरूरतों को पूरा करने वाली 'मेरी योजना' जैसी कुछ अनूठी विशेषताएं हैं।"