Women's T20 World Cup 2023 Final : ऑस्ट्रेलिया ने रच दिया इतिहास फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया, छठी बार बनी टी20 वर्ल्ड चैंपियन
Women's T20 World Cup 2023 Final : ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को इतिहास रचते हुए छठी बार आईसीसी टी20 महिला वर्ल्ड कप (Women's T20 World Cup-2023) जीत लिया. उसने केपटाउन में खेले गए फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम को 19 रनों से मात दी. ऑस्ट्रेलिया ने ओपनर बेथ मूनी (नाबाद 74) की शानदार पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन बनाए. इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम 6 विकेट खोकर 137 रन ही बना पाई.
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बेथ मूनी ने पहले से आखिरी ओवर तक बैटिंग की और सबसे ज्यादा नाबाद 79 रन बनाए। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। टूर्नामेंट में 10 विकेट और 110 रन बनाने वालीं ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहीं।
दूसरी बार लगाई खिताबी हैट्रिक
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी बार विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में खिताबी हैट्रिक लगाई है। टीम ने 2018, 2020 और 2023 में खिताब जीता। इससे पहले टीम ने 2010, 2012 और 2014 में भी खिताबी हैट्रिक जमाई थी। ऑस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने 1-1 बार टूर्नामेंट जीता है।