खेलकूद

विश्व कप के बाद भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेली जाएगी 5 टी20 मैचों की सीरीज, आस्ट्रेलिया ने घोषित की अपनी टीम

Australia team announced for India and Australia T20 series
x

विश्व कप के बाद भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेली जाएगी 5 टी20 मैचों की सीरीज।

वनडे विश्व कप के बाद भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

IND vs AUS T20 Series: विश्व कप 2023 के बाद भारतीय टीम का अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए लग जाएगी। इसके लिए भारतीय टीम का शेड्यूल काफी बिजी रहने वाला है। वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया का फोकस टी20 पर है। आपको बता दें कि अगले साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट की तैयारी की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज से करेगी। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच ये सीरीज 23 नवंबर से भारत में ही खेली जानी है। इस सीरीज के लिए एक टीम ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है।

सीरीज के लिए इस टीम का ऐलान

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज में विकेटेकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड टीम की कमान संभालेंगे। वहीं, स्टीव स्मिथ डेविड वॉर्नर की टी20 टीम में वापसी हुई है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर एश्टन एगर चोट के कारण इस सीरीज का भी हिस्सा नहीं बन सके हैं। एश्टन एगर अगस्त में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में चोटिल हो गए थे। इसके अलावा वर्ल्ड कप में खेल रहे कुछ खिलाड़ियों को इस सीरीज में आराम दिया गया है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का शेड्यूल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 23 नवंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला त्रिवेन्द्रम में 26 नवंबर को होगा। तीसरा टी20 मुकाबला 28 नवंबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा। इसके बाद चौथा टी20 मुकाबला 1 दिसंबर को नागपुर और सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 दिसंबर को हैदराबाद में खेला जाना है।

टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम:

मैथ्यू वेड (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, जोश इंग्लिस, जेसन बेहरनडॉर्फ, सीन एबॉट, नाथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन, एडम जम्पा, तनवीर संघा।

भारत ने अभी नहीं घोषित की अपनी टीम

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टी20 सिरीज के भारत ने अपने टीम की घोषणा अभी नहीं की है, आसार है कि जल्दी ही भारत भी अपनी टीम का ऐलान कर सकती है।

Also Read: मुकेश अंबानी को मिली जान से मारने की धमकी, ईमेल के जरिए मिला मैसेज

उद् भव त्रिपाठी

उद् भव त्रिपाठी

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।

    Next Story