खेलकूद

ICC World Cup : ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका, बीच मैच में से घर लौटा ये धाकड़ खिलाडी, ये है वजह

Arun Mishra
27 Oct 2023 11:56 AM IST
ICC World Cup : ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका, बीच मैच में से घर लौटा ये धाकड़ खिलाडी, ये है वजह
x
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इस समय भारत में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप-2023 में हिस्सा ले रही है. टीम ने धीरे-धीरे अपनी लय हासिल की है.

ICC World Cup 2023 : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इस समय भारत में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप-2023 में हिस्सा ले रही है. टीम ने धीरे-धीरे अपनी लय हासिल की है. वहीं ऑस्ट्रेलिया में घरेलू सीजन भी चालू है. ऑस्ट्रेलिया में इस समय शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट खेला जा रहा है. ये ऑस्ट्रेलिया का काफी बड़ा घरेलू टूर्नामेंट है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया का एक खिलाड़ी इस टूर्नामेंट को बीच में ही छोड़कर घर चला गया है.ये खिलाड़ी है माइकल नासेर. वह इस टूर्नामेंट में क्वींसलैंड के लिए खेल रहे थे. तस्मानिया के खिलाफ खेले जा रहे मैच में से नासेर अचानक अपने घर लौट गए.

दोनों टीमों के बीच होबार्ट में मैच खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक क्वींसलैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 293 रन बना लिए थे. नासेर 51 रनों पर नाबाद थे. उनकी नजरें इस सीजन अपनी दूसरी सेंचुरी लगाने पर थीं. लेकिन अचानक से वह घर लौट गए.

ये है कारण

दूसरे दिन शुक्रवार का खेल शुरू होने से पहले उन्होंने अपने घर ब्रिस्बेन लौटने की बात कही और वह चले गए. दवेस्ट वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक नासेर निजी कारणों से घर लौटे हैं. उनके घर पर क्या हुआ है इसके बारे में पता नहीं चल सका है. घर लौटने के बाद उन्हें रिटायर्ड आउट मान लिया गया है. क्वींसलैंड क्रिकेट ने एक बयान जारी कर कहा कि नासेर ने मैच से नाम वापस ले लिया है और वह निजी कारणों से अपने घर ब्रिस्बेन लौट गए हैं. मैच में अब हालांकि उन्हें रिप्लेस नहीं किया जा सकता. क्वींसलैंड ने कहा है कि वह आने वाले मैचों में नासेर की उपलब्धता के बारे में जानकारी देगा.

Next Story