ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल मार्श ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखकर खिंचवाई फोटो, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे ट्रोल! लोगों का फूटा गुस्सा
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल मार्श दोनों पैर वर्ल्ड कप ट्रॉफी के ऊपर रखे हुए हैं। फोटो को सबसे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। वहां से इसने कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी जगह बनाई। इंटरनेट ने इस इशारे को 'अपमानजनक' बताया और इसके लिए उन्हें ट्रोल किया। यह तस्वीर ऑस्ट्रेलिया द्वारा विश्व कप ट्रॉफी जीतने के कुछ घंटों बाद साझा की गई थी।
ऑस्ट्रेलिया ने रविवार, 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मेजबान भारत के खिलाफ मैच खेला। यह तस्वीर होटल के कमरे की प्रतीत होती है, जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम आराम से बैठकर एक-दूसरे से बातचीत कर रही थी। अपना स्वर्ण पदक दिखाते समय मार्श ने अपने दोनों पैर ट्रॉफी के ऊपर रखे हुए थे।
तस्वीर के वायरल होते ही लोगों ने उन्हें ट्रॉफी के प्रति 'अपमानजनक' होने के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया।
#Ahmedabad : Mitchell Marsh with the World Cup. जब औकात से ज्यादा मिलता है तो value नहीं होती...#INDvsAUS #AustraliaCricketTeam #NarendraModiStadium #MitchellMarsh pic.twitter.com/w5PlO39szA
— Naresh Vashistha | नरेश वशिष्ठ (@imnareshv) November 20, 2023
संस्कृति और सभ्यता का संस्कारों पर बहुत असर पड़ता है. हमारे यहां एक साइकिल लेन पर भी उसकी पूजा होती है, ये अनमोल विश्वकप ट्रॉफी पर पैर रखने को शान समझ रहे हैं. तस्वीर में मिशेल मॉर्श हैं. pic.twitter.com/m51dT7vFPe
— Shubham Shukla (@ShubhamShuklaMP) November 20, 2023
हे भगवन
— Deepansh Yadav | दीपांश यादव | 🇮🇳 (@deepansh_news) November 20, 2023
वर्ल्ड कप का अपमान
हाथ में बियर , ट्रॉफी पर पैर#ICCCricketWorldCup #Australian #Marsh pic.twitter.com/uWsKp64IXU
मिचल मार्श वर्ल्ड कप ट्रॉफी को सम्मान देते हुए,😡
— Ajay Srivastava (@AjaySri92648526) November 20, 2023
बस तब दुःख होता है जब पूरे यूनिक टेस्ट शानदार तरीके से पास किये और फाइनल एग्जाम में फेल हो गए।
हमें गर्व है अपनी टीम पर वे पूरे टूर्नामेंट में बहुत अच्छा खेले, हार जीत लगी रहती है। Best of luck भारत✌️
यही फर्क है इनमें और हम में, pic.twitter.com/IVY3p9OFBI
2023 क्रिकेट विश्व कप फाइनल में, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर अपना छठा खिताब जीता। यह मैच अहमदाबाद में हुआ, जहां ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी. भारत 240 रन बनाने में सफल रहा, जिसमें विराट कोहली और केएल राहुल ने अर्धशतकों का योगदान दिया। हालाँकि, ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड ने शानदार पारी खेली और 120 गेंदों पर 137 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया ने 42 गेंद शेष रहते छह विकेट से आसानी से जीत दर्ज की।