ZIMvBAN : T20 वर्ल्ड कप की आखिरी गेंद पर IND-PAK जैसा रोमांच, जिम्बाब्वे को एक ही मैच में 2 बार मिली हार
ZIMvsBAN T20 World Cup : बांग्लादेश और जिम्बाब्वे ने आज टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में एक दूसरे का सामना किया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहली पारी में बांग्लादेश ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 148 रन ही बना सकी। इसके साथ ही बांग्लादेश ने इस मुकाबले को तीन रन से जीत लिया।
वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार हुआ कारनामा
बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए इस मैच के आखिरी ओवर में बड़ा ड्रामा देखने को मिला। जिम्बाब्वे को इस मैच में दो बार हार मिली।
दरअसल, जिम्बाब्वे की टीम को आखिरी गेंद पर जीत के लिए पांच रन की जरूरत थी। मोसादेक की गेंद पर मुजरबानी छक्का मारने के लिए आगे बढ़े लेकिन नुरूल हसन ने उन्हें स्टंप आउट कर दिय। इसके साथ ही बांग्लादेश को विजेता करार दे दिया गया और टीम जश्न मनाने लगी थी। लेकिन उलटफेर तो तब हुआ जब रिव्यू में पाया गया की नुरूल हसन ने विकेट के आगे से गेंद को पकड़ा था।
इसके कारण आखिरी गेंद को नो बॉल करार दिया गया और खिलाड़ियों को फिर से मैदान में बुलाया गया। जिम्बाब्वे को जीत का दूसरा मौका मिला लेकिन वह आखिरी गेंद पर चौका लगाने में सफल नहीं रहे। इस तरह जिम्बाब्वे को एक ही मैच में दो बार हार मिली।
आखिरी बॉल पर 5 रन चाहिए थे। नूरुल ने मुजरबानी को स्टंपिंग कर लिया। बांग्लादेश जश्न मनाती हुई डगआउट लौट गई। लेकिन...ये क्या मैच थर्ड अंपायर ने नो बॉल दे दी। जिम्बाब्वे को एक मौका और फ्री हिट का एक तोहफा मिला। पर वे फायदा नहीं उठा सका।
Wow, What A Thriller Match🔥
— Bilal Khan (@bilalkhan6633) October 30, 2022
Congratulations Bangladesh 🇧🇩#ZIMvsBAN #Bangladesh #PAKvsNED No Ball pic.twitter.com/eMpzoqkcBK
अब देखिए, ब्रीफ स्कोर...
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 150 रन बनाए। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम आठ विकेट पर 147 रन ही बना सकी। बांग्लादेश की ओर से नजमुल हुसैन शान्तो (71) ने अर्धशतक जमाया। जबकि अफीफ हुसैन ने 29, शाकिब अल हसन ने 23 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में मुजरबानी और नागरवा को 2-2 विकेट मिले। विलियम्स-सिकंदर को एक-एक विकेट मिले।
जिम्बाब्वे की ओर से सीन विलियम्स ने 71 रनों की पारी खेली। लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। तस्कीन अहमद को तीसरा विकेट मिला। मुस्तैक और मुश्तफिजुर रहमान ने 2 विकेट लिए हैं।