खेलकूद

BCCI New Selection Committee : चेतन शर्मा फिर बने टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर, बीसीसीआई ने किया नई कमेटी का ऐलान

Arun Mishra
7 Jan 2023 5:20 PM IST
BCCI New Selection Committee : चेतन शर्मा फिर बने टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर, बीसीसीआई ने किया नई कमेटी का ऐलान
x
BCCI द्वारा शनिवार (7 जनवरी) को टीम इंडिया की नई सेलेक्शन कमेटी का ऐलान कर दिया गया है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा शनिवार (7 जनवरी) को टीम इंडिया की नई सेलेक्शन कमेटी का ऐलान कर दिया गया है. एक बार फिर पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा को ही नया चीफ सेलेक्टर चुना गया है. टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में बुरे प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने सेलेक्शन कमेटी को हटा दिया था, जिसके बाद से ही नई कमेटी की तलाश हो रही थी. उस कमेटी के अध्यक्ष भी चेतन शर्मा ही थे.

टीम इंडिया की नई सेलेक्शन कमेटी

1. चेतन शर्मा (चेयरमैन)

2. शिव सुंदर दास

3. सुब्रतो बनर्जी

4. सलिल अंकोला

5. श्रीधरन शरथ

अभी भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ खेल रही है, जिसके बाद वनडे सीरीज़ भी होनी है. नई सेलेक्शन कमेटी के सामने अब न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम सेलेक्शन की चुनौती होगी. साथ ही सबसे बड़ा फैसला यह होगा कि क्या टी-20 फॉर्मेट के लिए अलग कप्तान बनाया जाएगा. इस साल वनडे वर्ल्ड कप भी होना है, ऐसे में नई सेलेक्शन कमेटी को अभी से रोडमैप तैयार करना होगा.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा शनिवार को ऐलान किया गया कि सुलक्षणा नायक, अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे की क्रिकेट एडवाइज़री कमेटी द्वारा नई ऑल इंडिया सीनियर सेलेक्शन कमेटी का चयन किया गया है. इसके लिए करीब 600 एप्लीकेशन सामने आए थे, जिसके बाद 11 का सेलेक्शन किया गया और उन सभी के पर्सनल इंटरव्यू हुए. अंत में एडवाइजरी कमेटी ने इन पांच को सीनियर सेलेक्शन कमेटी के लिए चुना है.

Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story