खेलकूद

किंग कोहली को जन्मदिन पर स्पेशल गिफ्ट देने की तैयारी कर रहा बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन, जानिए कैसे सेलिब्रेट होगा विराट का बर्थडे

Bengal Cricket Association is preparing to give a special gift to Kohli on his birthday
x

किंग कोहली को जन्मदिन पर स्पेशल गिफ्ट देने की तैयारी कर रहा बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार प्लेयर विराट कोहली का 5 नवंबर को जन्मदिन है।

Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहला का 5 नवंबर को जन्मदिन है। इसी दिन टीम इंडिया कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने पूरी तैयारी कर ली है।

बता दें कि 5 नवंबर को तकरीबन 70 हजार फैंस स्टेडियम में विराट कोहली के मास्क में नजर आएंगे। इसके अलावा स्पेशल केक काटा जाएगा। बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन विराट कोहली के बर्थडे को खास बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है। एक खबर के मुताबिक बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा, "हम चाहते हैं कि ईडन गार्डन्स में हर प्रशंसक विराट कोहली का मास्क पहने हुए आए। हम 5 नवंबर को उनके जन्मदिन पर लगभग 70,000 कोहली मास्क वितरित करने की योजना बना रहे हैं।

जानिए कोहली के जन्मदिन पर क्या क्या-होगा

विराट कोहली के जन्मदिन के मौके पर कोलकाता के ईडन गार्डन्स में केक काटा जाएगा। इसके साथ ही 70 हजार दर्शक विराट का मास्क पहने होंगे। वहीं ईडन गार्डेन्स में लेजर शो का आयोजन भी किया जाएगा और साथ ही भारी तादाद में पटाखे फोड़े जाएंगे।

कोहली को जीत का तोहफा देना चाहेगी टीम इंडिया

विराट के बर्थडे पर टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। ऐसे में भारतीय टीम अपने पूर्व कप्तान को जीत का तोहफा देना चाहेगी। टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है। अब तक भारतीय टीम ने 6 मुकाबले खेले हैं, रोहित शर्मा की टीम ने सभी मैचों में विपक्षी टीमों के हराया है।

2023 विश्व कप में विराट का बोल रहा है बल्ला

इस विश्व कप में विराट कोहली का बल्ला आग ऊगल रहा है। विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में छठे नंबर पर हैं। अब तक विराट कोहली ने 6 मैचों में 88.50 की एवरेज से 354 रन बनाए हैं। बहरहाल, भारतीय फैंस को उम्मीद हैं कि विराट कोहली अपने बर्थडे के दिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़ी पारी जरूर खेलेंगे।

Also Read: योगी सरकार ने दिया दीवाली गिफ्ट, उज्जवला योजना वालों को मिलेगा दीवाली पर मुफ्त सिलेंडर, जानिए योगी कैबिनेट के 20 फैसले

उद् भव त्रिपाठी

उद् भव त्रिपाठी

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।

    Next Story