खेलकूद

कपिल देव का 31 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते है बुमराह, वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी

Sonali kesarwani
17 Oct 2023 4:40 PM IST
कपिल देव का 31 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते है बुमराह, वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी
x
वर्ल्ड कप 2023 में अब तक जसप्रीत बुमराह सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। बांग्‍लादेश के खिलाफ अगले मुकाबले में अगर बुमराह इसी तरह का प्रदर्शन दोहराते हैं तो वह विश्व विजेता कपिल देव का 31 साल पुराना रेकॉर्ड ध्‍वस्‍त कर देंगे।

वर्ल्ड कप 2023 में जहां टीम इंडिया के सभी बल्‍लेबाज कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं गेंदबाज भी मैच जिताने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। वर्ल्ड कप 2023 में अब तक जसप्रीत बुमराह सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। बांग्‍लादेश के खिलाफ अगले मुकाबले में अगर बुमराह इसी तरह का प्रदर्शन दोहराते हैं तो वह विश्व विजेता कपिल देव का 31 साल पुराना रेकॉर्ड ध्‍वस्‍त कर देंगे। बुमराह अब इस रेकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच चुके हैं। उम्‍मीद है कि वह अगले ही मैच में महान क्रिकेटर कपिल देव को पीछे छोड़ देंगे। टीम इंडिया चोट के कई महीने बाद वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह इस वर्ल्‍ड कप में जबरदस्‍त फॉर्म में हैं। उनकी गेंदों का बल्‍लेबाजों के पास कोई तोड़न नजर नहीं आ रहा है। उन्‍होंने पहले तीन मैचों में ही 8 विकेट ले लिए हैं। जिसके चलते वह वर्ल्‍ड कप 2023 में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पहले पायदान पर हैं।

कपिल देव का ये रेकॉर्ड तोड़ सकते हैं बुमराह

वर्ल्ड कप में अभी तक जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए कुल 12 मैच खेले हैं, जिनमें 26 विकेट अपने नाम किए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ वह वर्ल्‍ड कप का अपना 13वां मैच खेलेंगे। अगर इस मैच में बुमराह तीन विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं तो वह कपिल देव का रेकॉर्ड तोड़ देंगे। वर्ल्ड कप में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में कपिल देव भी शामिल हैं, जिन्‍होंने 1979-1992 के दौरान 28 विकेट लिए थे।

Also Read: TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने निशिकांत दुबे पर लगाए आरोप, भेजा लीगल नोटिस

वर्ल्‍ड कप में भारत के लिए सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

जहीर खान - 44

जवागल श्रीनाथ - 44

मोहम्मद शमी - 31

अनिल कुंबले - 31

कपिल देव - 28

जसप्रीत बुमराह - 26

Also Read: गगनयान मिशन को लेकर PM मोदी ने ISRO के वैज्ञानिकों के साथ की हाई-लेवल मीटिंग, जानिए क्या हुआ

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

    Next Story