
चेन्नई ने 7 विकेट से जीता मैच, हरभजन और ताहिर ने लपके 3-3 विकेट

चेन्नई : दोस्तों, आज आईपीएल के 12वें सत्र का पहला मैच था . यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया . यह मैच चेन्नई के एम ऐ चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया . चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया . महेंद्र सिंह धोनी के इस फैसले को उनके गेंदबाज़ों ने तब सही ठहराया जब उन्होंने पूरी मात्र 70 रनों पर RCB को आल आउट कर दिया .
शुरू से ही चेन्नई धीरे बल्लेबाज़ी करते हुए मैच को अपनी तरफ करती जा रही थी . चेन्नई ने 71 रनों का लक्ष्य 17.4 ओवरों में हासिल कर यह मैच जीत लिया. चेन्नई सुपर किंग्स के फैन महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाज़ी देखने के लिए बड़े उत्सुक थे परन्तु महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाज़ी आने से पहले ही चेन्नई ने यह मैच जीत लिया . चेन्नई की ओर से हरभजन सिंघ और ताहिर ने 3-3 विकेट लिए जबकि जडेजा ने 2 और ब्रावो ने 1 विकेट झटका. वहीं RCB की ओर से युजवेंद्र चहल , मोइन अली और मो. सिराज ने 1-1 विकेट हासिल किये.