खेलकूद

क्रिकेट के मैदान पर दिखा चमत्कार! आखिरी 6 गेंद में गिरे 5 विकेट, हार रही टीम को अचानक 1 रन से मिल गई जीत, देखें Video

Arun Mishra
26 Feb 2023 8:07 PM IST
क्रिकेट के मैदान पर दिखा चमत्कार! आखिरी 6 गेंद में गिरे 5 विकेट, हार रही टीम को अचानक 1 रन से मिल गई जीत, देखें Video
x
आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 6 गेंदों में 4 रन चाहिए थे और 5 विकेट बचे हुए थे. लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया.

Surprise Event in cricket video: क्रिकेट के मैदान पर कभी-कभी ऐसी घटना घट जाती है जिसे यकीन करना मुश्किल होता है. ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में देखने को मिला है जिसमें आखिरी ओवर में 5 विकेट गिरे और टीम को 1 रन से जीत मिल गई. दरअसल. महिला नेशनल क्रिकेट लीग 2022/23 के फाइनल में (WNCL final) साउथ ऑस्ट्रेलिया की टीम को तस्मानिया महिला टीम से केवल 1 रन से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन जिस अंदाज से तस्मानिया महिला टीम को जीत मिली वह अपने-आप में एक चौंकाने वाली घटना साबित हुई.

हुआ ये कि साउथ ऑस्ट्रेलिया टीम जीत के बेहद करीब थी, आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 6 गेंदों में 4 रन चाहिए थे और 5 विकेट बचे हुए थे. लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया.

तस्मानिया महिला टीम की ओर से आखिरी ओवर करने की जिम्मेदारी सारा कॉयटे (Sarah Coyte) के पास थी. सारा कॉयटे की आखिरी 6 गेंद ने जो चमत्कार किया, उसे यकीन करना हर किसी के लिए मुश्किल हो रहा है. दरअसल, सारा कॉयटे (Sarah Coyte) के आखिरी 6 गेंद पर 5 बैटर आउट हुए और तस्मानिया महिला टीम को 1 रन से जीत मिल गई.

ऐसा था आखिरी ओवर का रोमांच

साउथ ऑस्ट्रेलिया की पारी के 47वें ओवर में सारा कॉयटे गेंदबाजी करने आई. पहली गेंद पर कॉयटे ने बैटर को बोल्ड आउट कर दिया. फिर दूसरी गेंद पर बैटर ने 1 रन लिया, तीसरी गेंद पर बैटर स्टंप आउट हुआ. चौथी गेंद पर बैटर रन आउट हुआ. पांचवी गेंद पर बैटर LBW आउट हुए. फिर आखिरी गेंद पर बैटर रन आउट हो गया. जिससे आखिरी ओवर के 5 गेंद पर 5 बैटर आउट हुए जिसमें 2 रन आउट और 3 बैटर को गेंदबाज ने आउट किया.

आखिरी 6 गेंद का रोमांच

पहली गेंद पर - बोल्ड आउट

दूसरी गेंद पर - 1 रन

तीसरी गेंद पर - आउट (स्टंप)

चौथी गेंद पर - रन आउट

पांवीं गेंद पर - आउट (LBW)

छठी गेंद पर रन आउट

सारा कॉयटे ने 8 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट लिए. और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

मैच की बात करें तो तस्मानिया महिला ने पहले खेलते हुए 264 रनों का स्कोर बनाया था. मैच में बारिश हुई जिससे ओवर्स को घटा दिए गए थे. साउथ ऑस्ट्रेलिया महिला को बारिश से प्रभावित मैच में 47 ओवर में 243 रनों का लक्ष्य मिला था. लेकिन टीम केवल 242 रन पर ही आउट हो गई. इस तरह से तस्मानिया की टीम फाइनल को 1 रन से जीतने में सफल हो गई.

Next Story