क्रिकेट

Women's T20 World Cup : बारिश से सेमीफाइनल रद्द, भारत पहली बार T-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा

Arun Mishra
5 March 2020 10:54 AM IST
Womens T20 World Cup : बारिश से सेमीफाइनल रद्द, भारत पहली बार T-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा
x
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया है.

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया है. इसी के साथ टीम इंडिया पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है.

गुरुवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर होने वाले आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ने के लिए तैयार है. लेकिन बारिश के कारण मैच के टॉस में देरी हो रही है. आईसीसी के नियमों के मुताबिक मैच में निर्णय के लिए 10-10 ओवर के मैच का होना अनिवार्य है. ऐसे में सुबह 11:06 बजे तक टॉस का होना अनिवार्य है. अगर 11:06 बजे तक टॉस नहीं हो पाता तो आईसीसी के तय मानकों के आधार पर मैच के परिणाम पर फैसला किया जाएगा.

ICC ने रिजर्व डे को ठुकराया

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के उस अनुरोध को ठुकरा दिया है, जिसमें उसने महिला टी-20 विश्व कप में सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे रखने का अनुरोध किया था. आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप में गुरुवार को दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. पहले सेमीफाइनल में पहली बार फाइनल में जगह बनाने की कोशिशों में जुटी भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सामना इंग्लैंड से, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में मेजबान ऑस्ट्रेलिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा.

बिना खेले फाइनल में पहुंच जाएगी टीम इंडिया

गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान भी बारिश की आशंक जताई गई है और अगर बारिश के कारण दोनों सेमीफाइनल मुकाबले रद्द होते हैं तो फिर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड फाइनल में जगह बनाने से चूक जाएंगी. ऐसे में अपने-अपने ग्रुप में टॉप पर रहने के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका फाइनल में पहुंच जाएंगी.

Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story