केकेआर से खेलते हुए ही संन्यास लेना चाहता हूं: आंद्रे रसेल
नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने कहा कि इंडियन प्रीमियर (आईपीएल) लीग में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिये खेलना उनके लिये सबसे ज्यादा 'रोमांचित करने वाला' अनुभव रहा है और लीग में अपने अंतिम मैच तक वह इसी टीम के साथ बने रहना चाहते हैं। 32 साल के इस खिलाड़ी ने कोलकाता नाइटराइडर्स के आधिकारिक 'नाइट्स अनप्लग्ड' ऑनलाइन शो में यह बात कही।जमैका का यह खिलाड़ी इस समय घर में है क्योंकि आईपीएल को कोविड-19 महामारी के चलते अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया गया है। रसेल ने अपनी टीम के कोलकाता में घरेलू मैदान का जिक्र करते हुए कहा, ''मुझे यह मानना चाहिए कि आईपीएल ऐसा टूर्नामेंट है जो आपके अंदर सबसे ज्यादा रोमांच पैदा करता है। ऐसा कैरेबियाई प्रीमियर लीग में खेलते हुए भी होता है लेकिन जब आईपीएल में खेलने की बात आती है, विशेषकर ईडन गार्डन्स में तो इसकी कोई तुलना नहीं की जा सकती।''
केकेआर के लिए खेलते हुए होना चाहता हूं रिटायर: रसेल
उन्होंने कहा, ''मुझे वहां जो स्वागत मिलता है, जो प्यार मिलता है। इससे मेरे ऊपर दबाव बनता है लेकिन यह अच्छा दबाव होता है।'' रसेल ने कहा कि ईडन गार्डन्स के दर्शक उनके काफी समर्थक हैं, भले ही वह उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायें, इसलिये यह ऐसी जगह है जहां से वह अपने करियर का अंतिम मैच खेलना चाहेंगे।उन्होंने कहा, ''मैं उस समय तक केकेआर में रहना पसंद करूंगा जब तक मैं कहूं कि यह मेरा अंतिम आईपीएल होगा। मैं छह सत्र से केकेआर के साथ हूं और मैंने यहां एक एक पल का लुत्फ उठाया है।'' 29 अप्रैल 1988 को जमैका में जन्मे स्टार ऑलराउंडर रसेल ने वेस्टइंडीज के लिए 56 वनडे में 1034 रन बनाए हैं जबकि 49 टी20 इंटरनेशनल में 540 रन और 64 आईपीएल मैचों में 1400 रन बनाए हैं, जिनमें उनका स्ट्राइक रेट 186.4 का रहा है। रसेल ने मार्च 2011 में वेस्टइंडीज के लिए आयरलैंड के खिलाफ वनडे से अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था।