क्रिकेट

आईसीसी ने विराट कोहली पर ठोका जुर्माना,जानिये क्यो

Sujeet Kumar Gupta
23 Jun 2019 9:39 AM GMT
आईसीसी ने विराट कोहली पर ठोका जुर्माना,जानिये क्यो
x
मैच फीस का 25% जुर्माना लगा कोहली पर

लंदन। विश्व कप 2019 में शनिवार को भारत का मुकाबला साउथम्प्टन में भारतीय समयानुसार शाम 03.00 बजे से अफगानिस्तान से हुआ था। टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। और 50 ओवर में आठ विकेट पर 224 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पिछा करने जब अफगानिस्तान पुरे ओवरो तक रोमांच बना के रखी थी। लेकिन वो भी आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी ने अफगान को समेटने में कामयाब रहे। तो इस रोमांचक मैच को भारत ने अफगान को 11 रनों से हरा दिया।

इस विश्व कप में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पर अफगानिस्तान के साथ मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के स्तर 1 के उल्लंघन करते पकड़े गये। जिसके लिए मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया गया है। उन्हें आचार संहिता के अनुच्छेद 2.1 का उल्लंघन करते पाया गया, जो "अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान अत्यधिक अपील" से संबंधित है। आईसीसी के बयान के मुताबिक कोहली ने अफगानिस्तान के पारी के 29वें ओवर में अम्पायर अलीम डार के पास जाकर आक्रामक और गलत तरीके से एलबीडबल्यू की अपील की थी। कोहली ने अपनी गलती मान ली है और जुर्माना भी स्वीकार कर लिया है. इसी कारण इस मामले को लेकर आगे की सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। इससे पहले भी अफगानिस्तारन के खिलाफ पारी के तीसरे ओवर में मोहम्म द शमी की गेंद पर पर हजरतुल्ला जजाई के खिलाफ एलबीडब्यून की जोरदार अपील हुई थी लेकिन अंपायर ने नॉटआउट करार दिया। इसके बाद विराट ने रिव्यू लिया। रिव्यू में भी हजरतुल्ला‍ को नॉट आउट दिया गया।


Tags
Sujeet Kumar Gupta

Sujeet Kumar Gupta

    Next Story