क्रिकेट

World Cup में इस दिन भिड़ेंगे भारत-पाक, भारतीय प्रशंसकों ने ख़रीदे 67 प्रतिशत टिकट

Sujeet Kumar Gupta
6 Jun 2019 6:03 PM IST
World Cup में इस दिन भिड़ेंगे भारत-पाक, भारतीय प्रशंसकों ने ख़रीदे 67 प्रतिशत टिकट
x
क्रिकेट भारत का राष्ट्रीय खेल तो नही है फिर भी भारत के लोग इस खेल में बढ़ चढ़ के हिस्सा लेते है।

लंदन। वर्ल्ड कप 2019 का भारत अपना पहला मैच दक्षिण अफ्रिका को 6 विकेट से हरा कर पूरे शावाब पर है। दक्षिण अफ्रिका अब तक तीन मैच खेली और पूरे मैच में हार का सामना की है। भारतीय टीम जब मैदान पर खेलने उतरती है तो उनके प्रशंसक भी वही स्टेडियम में मौजूद होते है। क्रिकेट भारत का राष्ट्रीय खेल तो नही है फिर भी भारत के लोग इस खेल में बढ़ चढ़ के हिस्सा लेते है।आपको बतादे कि 16 जून को भारत का मुकाबला ओल्ड ट्रैफर्ड में पाकिस्तान से होगा। इस मैच को देखने के लिए 66.6% टिकट भारतीय दर्शकों ने खरीदे हैं। इस मैच में पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमी कहें या प्रशंसकों कहें इनकी तादाद केवल 18.1% होगी।

हालांकि 30 जून को एजबेस्टन में भारत का मुकाबला मेजबान इंग्लैंड से होगा। इस मुकाबले में भी भारतीय प्रशंसकों की तादाद ब्रिटिश फैन्स से ज्यादा रहेगी। वर्ल्ड कप में इस बार 48 मैच होने हैं। 124 देशों के लोगों ने इन मैचों के लिए टिकट खरीदे हैं। इंग्लैंड-इंडिया मैच के 55 प्रतिशत टिकट टीम इंडिया के फैन्स ने खरीदे हैं। इंग्लैंड समर्थकों के हिस्से सिर्फ 42 प्रतिशत टिकट ही आए। एजबेस्टन स्टेडियम की दर्शक क्षमता 24,500 है। इसमें से 13,500 टिकट भारतीयों और 10,300 टिकट ब्रिटिश लोगों ने खरीदे हैं । हर कोई भारतीय टीम को विश्व कप जीतने का दावेदार बता रहा है। विराट की अगुवाई में विश्व कप खेलने गई इंडिया में पूर्व कप्ताऩ धोनी भी टीम का हिस्सा बने है। और भारतीय टीम इस समय पूरे फार्म में चल रही है।

Next Story