क्रिकेट

Ind vs NZ 5thODI LIVE : पंड्या की विस्फोटक बल्लेबाजी, भारत 250 रन के करीब

Special Coverage News
3 Feb 2019 10:35 AM IST
Ind vs NZ 5thODI LIVE : पंड्या की विस्फोटक बल्लेबाजी, भारत 250 रन के करीब
x
अंबाती रायडू और केदार जाधव, (PHOTO : BCCI)
भारत सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुका है। इस मैच को जीतकर दोनों टीमें सीरीज का विजयी अंत करना चाहेंगी।

नई दिल्ली : विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे रोहित शर्मा ने रविवार (3 फरवरी) को वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेले जा रहे पांच मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुका है। इस मैच को जीतकर दोनों टीमें सीरीज का विजयी अंत करना चाहेंगी। इस मैच में महेंद्र सिंह धौनी की भारतीय टीम में वापसी हुई है। वह पिछले दो मैचों में मांसपेशियों में खिंचाव के कारण नहीं खेले थे। दिनेश कार्तिक को बाहर जाना पड़ा है। इसके अलावा भारत ने दो और बदलाव किए हैं। कुलदीप यादव और खलील अहमद के स्थान पर विजय शंकर तथा मोहम्मद शमी को अंतिम-11 में शामिल किया गया है।

न्यूजीलैंड ने अपनी पिछले मैच की विजयी टीम में सिर्फ एक बदलाव किया है। मार्टिन गप्टिल के स्थान पर कोलिन मनुरो को टीम में जगह मिली है। गुप्टिल चोट के कारण यह मैच नहीं खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड चौथे वनडे में जीत बाद आत्मविश्वास से लबरेज है और अब वह आखिरी मैच जीत सीरीज का विजयी अंत कर टी-20 सीरीज में बदली हुई मानसिकता के साथ जाना चाहेगी।

वेलिंगटन मैच टॉस जीतकर भारत ने बल्लेबाजी का फैसला किया . केदार जाधव वनडे में 1000 रन बनाने से मात्र 32 रन दूर हैं. कप्तान रोहित शर्मा का यह 201वां वनडे है , सीरीज में भारत ने 3-1 से अजय बढ़त बना रखी है. पिछले मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया था.

ऐसे गिरे भारत के विकेट

पहला विकेट: मात्र 8 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा मैट हेनरी की बोल पर बोल्ड हो गए. उन्होंने सीधी वॉल डाली थी जो रोहित शर्मा समझ नहीं पाए.

दूसरा विकेट: ट्रेंट बोल्ट की गेंद को अपर कट मारने के चक्कर में शिखर धवन थर्ड मैन पर कैच आउट हो गए. धवन का कैच मैट हेनरी ने लिया. धवन शार्ट को अच्छी तरीके से कनेक्ट नहीं कर सके

तीसरा विकेट: मैट हेनरी की गेंद को कवर में ड्राइव करना चाह रहे थे शुभमन गिल. मिशेल सैंटनर ने उनका कैच लपक लिया. हेनरी ने अपना दूसरा विकेट लिया. शुभमन अपनी जगह पर खड़े होकर इस आउटस्विंगर को ड्राइव कर गए थे, जिसे वे सही से पिक नहीं कर सके. इस समय भारत के खाते में 17 रन ही जुड़े थे.

चौथा विकेट: महेंद्र सिंह धोनी (1) ट्रेंट बोल्ट की अंदर आती गेंद को समझ नहीं सके और क्लीनबोल्ड हो गए. बोल्ट की यह गेंद लेट इन स्विंग हुई थी, जिसे धोनी चूक गए. इस समय भारत का स्कोर 18 रन था.

पांचवा विकेट : 31.5 ओवर में भारत को पांचवा झटका लगा। विजय शंकर रनआउट हुए। कॉलिन मुनरो और जिम्मी नीशाम ने रनआउट किया।

Next Story