क्रिकेट

अंक तालिका पर भारत का पहला स्थान , रोहित शर्मा विश्व कप में 5 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने

Sujeet Kumar Gupta
7 July 2019 4:55 AM GMT
अंक तालिका पर भारत का पहला स्थान , रोहित शर्मा विश्व कप में 5 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने
x
मंगलवार को सेमीफइनल में न्यूजीलैंड से होगा मुकाबला.

वर्ल्ड कप: भारत ने शनिवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में अपने अंतिम लीग मैच में श्रीलंका को सात विकेट से मात देकर अपना विजयी अभियान जारी रखा. सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी श्रीलंका ने एंजेलो मैथ्यूज के शतक की मदद से सात विकेट पर 264 रन बनाये थे. जवाब में भारत ने 43 . 3 ओवर में तीन विकेट खोकर 265 रन बनाये. भारत की इस जीत के हीरो रोहित शर्मा और लोकेश राहुल की सलामी जोड़ी रही.


सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा भारत

भारत फिलहाल 9 मैचों में 15 अंक लेकर अंकतालिका में शीर्ष पर है. अब सेमीफाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा. शनिवार को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच भी मैच खेले गए. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 10 रनों से हरा दिया. ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगा.


रोहित ने बनाए रिकॉर्ड

रोहित ने 94 गेंद में 103 रन बनाये जो इस विश्व कप में उनका पांचवां शतक है. उन्होंने श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2015 विश्व कप में चार शतक बनाये थे.

रोहित ने विश्व कप में सर्वाधिक शतकों के सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड की भी बराबरी की. दोनों के नाम छह शतक हो गए हैं. रोहित ने 2015 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ शतक बनाया था. तेंदुलकर ने 1996, 1999,2003 और 2011 विश्व कप में शतक बनाये. तेंदुलकर के छह शतक 44 पारियों में बने जबकि रोहित ने सिर्फ 16 पारियों में यह कारनामा किया.

राहुल ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए विश्व कप में अपना पहला शतक जड़ा. दोनों ने पहले विकेट के लिये 30 ओवर में 189 रन जोड़े. रोहित ने 94 गेंदों में 14 चौकों और दो छक्कों की मदद से 103 रन बनाये . वह कासुन रजीता की गेंद पर मैथ्यूज को कैच देकर लौटे.

Tags
Sujeet Kumar Gupta

Sujeet Kumar Gupta

    Next Story