क्रिकेट

INDvsWI: अंपायर के फैसले पर भड़के विराट तो पोलार्ड बोले- जो हुआ, सही हुआ, आखिर हुआ क्या?

Sujeet Kumar Gupta
16 Dec 2019 9:11 AM GMT
INDvsWI: अंपायर के फैसले पर भड़के विराट तो पोलार्ड बोले- जो हुआ, सही हुआ, आखिर हुआ क्या?
x

चेन्नई। भारत और वेस्टइंडीज के बीच चेन्नई में हुए पहले वनडे में वेस्टइंडीज ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया. इस दौरान भारतीय बल्लेबाजी के दौरान एक पल ऐसा आया जिसे कप्तान कोहली ने मैच के बाद गलत बताया. 48वें ओवर में रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे बल्लेबाजी कर रहे थे. इस दौरान जडेजा ने एक रन चुराने की कोशिश की. लेकिन तभी रॉस्टन चेस ने विकेट पर गेंद मार दिया. ये डायरेक्ट हिट था और ऐसा लग रहा था कि जडेजा क्रीज में पहुंच गए और ऐसे में वेस्टइंडीज ने भी रनआउट की अपील नहीं किया।

अंपायर शॉन जार्ज जो इस रन आउट को ध्यान से देख रहे थे मैदान पर मौजूद अंपायर ने काफी देर से तीसरे अंपायर से निर्णय पूछा। हालांकि तब तक स्क्रीन पर पूरा घटनाक्रम दिखाया जा चुका था। रोस्टन चेज ने मिड-विकेट से सीधा थ्रो विकेट में मारा था, उन्होंने अंपायर से अपील भी की थी, लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया था। लेकिन उन्हें भी लगा कि जडेजा सुरक्षित तरीके से क्रीज में पहुंच चुके हैं. लेकिन जब वीडियो को देखा गया तो पाया गया कि जडेजा क्रीज के बाहर ही थे

इसे देखते ही वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने अंपायर से कहा कि वो तीसरे अंपायर के पास जाएं जिसके बाद मैच रेफरी डेविड बूम से इस बारे में जानकारी ली गई और फिर ये फैसला किया गया कि इस वीडियो को देखा जाए दोबारा. दोबारा देखने पर ये पता चला कि जडेजा रन आउट थे और वो क्रीज में नहीं पहुंच पाए थे।



इसके बाद कप्तान कोहली और रवि शास्त्री इस निर्णय से खुश नहीं लगे. विराट ने कहा कि, '' फील्डर ने अंपायर से पूछा और अंपायर ने नॉट आउट कहा. ऐसे में टीवी के बाहर बैठे लोग मैदान पर खिलाड़ियों को ये नहीं कह सकते कि आप इस वीडियो का रिव्यू लें. ऐसे मैंने क्रिकेट में इससे पहले नहीं देखा है. मुझे नहीं पता कि नियम कहां हैं और कहां तक होने चाहिए. मुझे लगता है कि अंपायर और रेफरी को इस बारे में सोचना चाहिए कि क्रिकेट में क्या किया जा सकता है. बाहर से लोगों ने ग्राउंड पर ईशारा किया जो साफ दिखा.''


Tags
Sujeet Kumar Gupta

Sujeet Kumar Gupta

    Next Story