क्रिकेट

IPL RCBvsSRH LIVE : बेंगलुरु का पहला विकेट गिरा, पार्थिव पटेल आउट- हैदराबाद ने 232 रन का लक्ष्य दिया

Special Coverage News
31 March 2019 6:00 PM IST
IPL RCBvsSRH LIVE : बेंगलुरु का पहला विकेट गिरा, पार्थिव पटेल आउट- हैदराबाद ने 232 रन का लक्ष्य दिया
x
हैदराबाद ने टीम में दो बदलाव किए। वहीं, बेंगलुरु ने प्रयास राय बर्मन को मौका दिया है।

हैदराबाद : आईपीएल के 11वें मैच में राजीव गांधी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। हैदराबाद ने टीम में दो बदलाव किए। नियमित कप्तान केन विलियम्सन और शाहबाज नदीम की जगह मोहम्मद नबी और दीपक हुड्डा को टीम में शामिल किया। वहीं, बेंगलुरु ने प्रयास राय बर्मन को मौका दिया। उन्हें नवदीप सैनी की जगह टीम में शामिल किया गया।

सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 232 रन का लक्ष्य दिया। हैदराबाद ने 20 ओवर में दो विकेट पर 231 रन बनाए। उसके लिए दोनों ओपनर्स ने शतकीय पारी खेलीं। डेविड वॉर्नर ने चौथा शतक लगाते हुए 55 गेंद पर 100 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो ने पहली शतकीय पारी खेलते हुए 56 गेंद पर 114 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 185 रन की साझेदारी की। यह आईपीएल में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। दोनों ने गौतम गंभीर-क्रिस लिन के 184 रन की साझेदारी को पीछे छोड़ दिया। विजय शंकर ने नौ और यूसुफ पठान ने छह रन बनाए।

दूसरी बार आईपीएल मैच के एक पारी में दो खिलाड़ियों ने शतक लगाया। इससे पहले बेंगलुरु के लिए कोहली और डीविलियर्स ने गुजरात लायंस के खिलाफ 2016 में शतक लगाया था। हैदराबाद (231/2) ने आईपीएल में अपना हाइएस्ट स्कोर बनाया। उसने कोलकाता के खिलाफ 2017 में बनाए गए अपने 209 रन को पीछे छोड़ा।

बेयरस्टो का यह पहला आईपीएल हैं। उन्होंने अब तीन मैच खेले हैं। वे सबसे कम पारियों में शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज हैं। सबसे कम पारियों में शतक लगाने का रिकॉर्ड ब्रैंडन मैकुलम और माइकल हसी के नाम हैं। दोनों ने अपनी पहली पारी में ही शतक लगा दिया था।

प्रयास राय (16 साल, 157 दिन) आईपीएल में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। उन्होंने इस मामले में किंग्स इलेवन पंजाब के मुजीब उर रहमान (17 साल, 11 दिन) को पीछे छोड़ा।

दोनों टीमें :

सनराइजर्स हैदराबाद : भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, विजय शंकर, मनीष पांडेय, दीपक हुड्डा, यूसुफ पठान, राशिद खान, मोहम्मद नबी, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, शिवम दुबे, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, मोईन अली, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, प्रयास राय बर्मन।

Next Story