IPL 2020: आज से प्ले ऑफ मुकाबले, जानें- खिताब की दावेदार 4 टीमों की प्रोफाइल, कौन किस पर भारी
आईपीएल के 13वें सीजन के प्ले ऑफ मुकाबले आज (गुरुवार) से शुरू हो रहे हैं. प्ले ऑफ में गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI), दिल्ली कैपिटल्स (DC), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीमें पहुंची हैं. आइए जानते हैं खिताब की रेस में शामिल इन चार टीमों के बारे में.
मुंबई इंडियंस (MI)
कप्तान: रोहित शर्मा
कोच: महेला जयवर्धने
घरेलू मैदान: वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
आईपीएल खिताब: 4 (2013, 2015, 2017, 2019)
मालिक: इंडियाविन स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (Reliance Industries Ltd)
(Mumbai Indians owner Akash Ambani during IPL 2020 cricket match- PTI)
दिल्ली कैपिटल्स (DC)
कप्तान: श्रेयस अय्यर
कोच: रिकी पोंटिंग
घरेलू मैदान: अरुण जेटली स्टेडियम, नई दिल्ली
आईपीएल खिताब: 0
मालिक: जीएमआर ग्रुप, जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स
(Parth Jindal, owner of Delhi Capitals and his wife Anushree during the match- PTI)
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
कप्तान: डेविड वॉर्नर
कोच: ट्रेवर बेलिस
घरेलू मैदान: राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद
आईपीएल खिताब: 1 (2016)
मालिक: सन टीवी नेटवर्क
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
कप्तान: विराट कोहली
कोच: साइमन कैटिच
घरेलू मैदान: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
आईपीएल खिताब: 0
मालिक: डियाजियो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
प्ले ऑफ शेड्यूल- (शाम 7.30 बजे से)
क्वालिफायर-1
5 नवंबर 2020: दुबई
टीम-1 मुंबई इंडियंस (MI) vs टीम-2 दिल्ली कैपिटल्स (DC)
एलिमिनेटर
6 नवंबर 2020: अबु धाबी
टीम-3 सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) vs टीम-4 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
क्वालिफायर-2
8 नवंबर 2020: अबु धाबी
एलिमिनेटर की विनर vs क्वालिफायर-1 की लूजर
फाइनल
10 नवंबर 2020: दुबई
क्वालिफायर-1 और 2 की विनर के बीच