क्रिकेट

IPL : दिल्ली ने पंजाब को 158 रन का टारगेट दिया, स्टोइनिश ने 21 बॉल पर 53 बनाए

Arun Mishra
20 Sep 2020 4:05 PM GMT
IPL : दिल्ली ने पंजाब को 158 रन का टारगेट दिया, स्टोइनिश ने 21 बॉल पर 53 बनाए
x
लोकेश राहुल मैच में 23 रन बनाते ही आईपीएल में 2 हजार रन बनाने वाले 20वें भारतीय होंगे

आईपीएल के 13वें सीजन का दूसरा मैच किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दुबई में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने पंजाब को 158 रन का टारगेट दिया। टीम के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 39 और ऋषभ पंत ने 31 रन की पारी खेली। आखिर में मार्कस स्टोइनिस ने 21 बॉल पर 53 बनाए। दिल्ली के 7 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। वहीं, मोहम्मद शमी ने 15 रन देकर 3 विकेट लिए।

दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही थी। टीम ने 13 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद पंत और अय्यर ने पारी को संभालते हुए चौथे विकेट के लिए 73 रन की पार्टनरशिप की थी। आखिर में स्टोइनिस की पारी के दम पर दिल्ली ने 8 विकेट पर 157 रन बनाए।

बिश्नोई ने डेब्यू मैच में 1 विकेट लिया

मैच में मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। उन्होंने शिमरॉन हेटमायर (7), पृथ्वी शॉ (5) और श्रेयस अय्यर (39) को पवेलियन भेजा था। डेब्यू मैच खेल रहे रवि बिश्नोई ने भी एक विकेट लिया। उन्होंने पंत को पवेलियन भेजा था।

शमी ने आईपीएल में पहली बार पावर-प्ले में एक से ज्यादा विकेट लिए हैं। मैच में उन्होंने पावर-प्ले के अपने 3 ओवर में 2 विकेट लिए थे। कुल 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए हैं। पिछले सीजन तक 42 पारी में उन्होंने पावर-प्ले के 80 ओवरों में सिर्फ 7 विकेट ही झटके थे। शमी ने आईपीएल करियर में अब तक 53 मैच में 45 विकेट लिए हैं।

क्रिस गेल को पहले मैच में मौका नहीं मिला

पंजाब टीम में विदेशी खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, क्रिस जॉर्डन और शेल्डन कॉटरेल शामिल किए गए। कप्तान राहुल ने क्रिस गेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है। वहीं, दिल्ली की प्लेइंग इलेवन में विदेशी खिलाड़ी शिमरॉन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, कगिसो रबाडा और एनरिच नोर्त्जे को मौका मिला।

बिश्नोई, कॉटरेल और नोर्त्जे का आईपीएल में डेब्यू

अंडर-19 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले रवि बिश्नोई का यह डेब्यू मैच है। किंग्स इलेवन पंजाब में बिश्नोई के अलावा विंडीज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल भी लीग में अपना पहला मैच खेल रहे हैं। वहीं दिल्ली के लिए क्रिस वोक्स की रिप्लेसमेंट के रूप में एनरिच नोर्त्जे को टीम किया गया है। उनका भी यह डेब्यू मैच है।

दोनों टीमें:

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, शिमरॉन हेटमायर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिच नोर्त्जे और मोहित शर्मा।

किंग्स इलेवन पंजाब: लोकेश राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, सरफराज खान, ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, कृष्णप्पा गौतम, क्रिस जॉर्डन, शेल्डन कॉटरेल, रवि बिश्नोई और मोहम्मद शमी।

Next Story