क्रिकेट

IPL : KXIP Vs RCB : कप्तान विराट कोहली पर लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना

Arun Mishra
25 Sept 2020 10:23 AM IST
IPL : KXIP Vs RCB : कप्तान विराट कोहली पर लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना
x
कप्तान विराट कोहली की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है.

दुबई. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ (KXIP Vs RCB) करारी हार के बाद कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. विराट कोहली पर स्लो-ओवर रेट (Slow Over Rate) के लिए 12 लाख रुपये का भारी-भरकम जुर्माना लगा है. विराट की टीम ने निर्धारित समय में 20 ओवर पूरे नहीं किए. इसके चलते पंजाब की पारी काफी देर से खत्म हुई. आईपएल के नियमों के मुताबिक समय पर ओवर पूरे न होने के चलते कप्तान पर जुर्माना लगाया जाता है.

आईपीएल के मौजूदा सीज़न में पहली बार किसी कप्तान पर स्लो ओवर रेट के लिए ये सजा दी गई है. बता दें कि लगातार गलती दोहराने पर मैच से कप्तान को सस्पेंड भी कर दिया जाता है.

इंडियन प्रीमियर लीग के छठे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बेहद शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. पंजाब ने बैंगलोर को 97 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 206 रन बनाए, जवाब में बैंगलोर की टीम 109 रनों पर ढेर हो गई. कप्तान विराट से लेकर टीम के सारे स्टार खिलाड़ी फ्लॉप हो गए.

Next Story