Live INDvsAUS T20 Women Final: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने किया फैसला
मेलबर्न। चार बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और पहली बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची भारतीय टीम आज टूर्नामेंट के फाइनल में आमने-सामने हैं. जहां भारत की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है वहीं ऑस्ट्रेलिया का यह लगातार छठा फाइनल है. मेलबर्न के एमसीजी ग्राउंड में होने वाले इस मुकाबले को देखने रिकॉर्ड नंबर में दर्शक पहुंचे हैं।ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है।
बतादें कि भारतीय टीम को सेमीफाइनल मुकाबला खेलने की जरूरत नहीं पड़ी क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द हो गया . भारत अपने ग्रुप पर टॉप पर रहा था जिसके बाद उसे फाइनल में सीधा प्रवेश मिला. भारतीय टीम के लिए इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ी स्टार रही 16 साल की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा जिन्होंने अपने तूफानी बल्लेबाजी से सभी को हैरान किया है. वहीं स्पिन गेंदबाज पूनम और राधा यादव की जोड़ी भी कमाल कर रही है.
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शिखा पांडे, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, वेदा कृष्णमूर्ति, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, पूजा वस्त्राकर, तानिया भाटिया, राधा यादव, हरलीन देओल, अरुंधति रेड्डी, शेफाली वर्मा, ऋचा घोष
ऑस्ट्रेलिया : मेग लैनिंग (कप्तान) रेशल हैंस, मेगन शूट, एलिसा हीली, जेस जोनासेन, डेलिसा किमिन्स, बेथ मूनी, निकोला कैरी, एशलीग गार्डनर, सोफी मोलिनक्स, जॉर्जिया वेयरहम, एरिन बर्न्स, मौली स्ट्रानो, एनाबेल सदरलैंड