MI vs CSK Match 1 Live Score, IPL 2020 Updates: चेन्नई के सामने 163 रन का टारगेट, लुंगी नगिदी ने झटके 3 विकेट
Mumbai Indians (MI) vs Chennai Super Kings (CSK) Match 1 Live Score, IPL 2020: आईपीएल 2020 का पहला मुकाबला आज अबू धाबी स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुंबई इंडियंस ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 162 रन बनाए. मुंबई की तरफ से सौरभ तिवारी ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. वहीं, चेन्नई की तरफ से लुंगी नगिदी ने 3 विकेट लिए. इसके अलावा जडेजा और दीपक चाहर ने 2-2 विकेट झटके. अब चेन्नई के सामने 163 रनों का लक्ष्य है. IPL 2020 से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.
ऐसी रही मुंबई की पारी
टॉस जीतकर धोनी ने पहले गेंदबाजी चुनी. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम की शुरुआत धमाकेदार रही. लेकिन 5वें और छठे ओवर में रोहित शर्मा और क्विंटन डि कॉक के रूप में दो झटके लगने से रनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया. इसके बाद सूर्यकुमार और सौरभ तिवारी ने मिलकर पारी को संभाला.
दोनों खिलाड़ियों ने कुछ बड़े शॉट भी खेले लेकिन 11वें ओवर में सूर्यकुमार 17 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद 15वें ओवर में सौरभ तिवारी भी 42 रन बनाकर चलते बने. इनके अलावा हार्दिक पंड्या ने दो छक्के जड़े लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके और 14 रन बनाकर आउट हो गए.
पंड्या के बाद उनके भाई क्रुणाल पंड्या ने 3 रन, किरोन पोलार्ड ने 18 रन जैम्स पैटिंशन ने 11 रन बनाए. ट्रेंट बोल्ड बिना खाता खोले आउट हो गए, उन्हें दीपक चाहर ने अपना शिकार बनाया. राहुल चाहर और बुमराह नॉट आउट रहे. मुंबई ने इस 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 162 रन बनाए.
चेन्नई की तरफ से जडेजा सबसे महंगे साबित हुए लेकिन उन्होंने 4 ओवर में 42 रन देकर दो अहम विकेट भी झटके. वहीं, लुंगी नगिदी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. इनके अलावा दीपक चाहर ने दो विकेट, सैम कुरेन-पीयूष चावला ने 1-1 विकेट झटके. अब धोनी की टीम चेन्नई के सामने 163 रनों का लक्ष्य है.