क्रिकेट

दिव्यांग क्रिकेटर का खेल देख सचिन हुए भावुक, वीडियो वायरल

Sujeet Kumar Gupta
1 Jan 2020 8:36 AM GMT
दिव्यांग क्रिकेटर का खेल देख सचिन हुए भावुक, वीडियो वायरल
x

नई दिल्ली। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन रमेश तेंदुलकर ने भावुक करने वाला एक विडियो शेयर किया है जिसे देखकर लोग सोचने को मजबूर हो जायेंगे और भी इंसान को लड़ने और आगे बढ़ने की सीख देता है। सचिन ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें एक बच्चा क्रिकेट खेल रहा है और उसके पांव नहीं हैं. वो बच्चा शॉट लगाता है और रन के लिए दौड़ता है. बच्चे के पांव नहीं हैं लेकिन वो हाथों के बल दौड़ रहा है. उसके शरीर का निचला हिस्सा जमीन पर रगड़ खा रहा है लेकिन इसके बावजूद वो रन पूरा करने में कामयाब रहता है।

सचिन ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, '2020 का आगाज इस प्रेरणादायी वीडियो से कीजिए जिसमें ये बच्चा मदा राम अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा है. इसने मेरे दिल में जज्बा पैदा किया, यकीन है आपके साथ भी ऐसा होगा.' सचिन के इस वीडियो को फैंस कर रहे हैं और उसे शेयर भी कर रहे हैं।

तेंडुलकर ने नए साल की पूर्व संध्या पर कहा, 'साल 2020 और इससे शुरू होने वाला दशक बच्चों का होना चाहिए, 'उनके (बच्चों) साथ समय बिताएं, प्यार दें और उन्हें गलती करने की छूट देनी चाहिए। हमें उन्हें बड़े सपनों के लिए तैयार करना चाहिए। उनकी सेहत, पोषण और शिक्षा में सही तरह से निवेश कर हम उन्हें उनके सपने सच करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।'

दिग्गज क्रिकेट सचिन तेंदुलकर पहले भी कह चुके हैं कि वह चाहते हैं कि भारत खेलों से प्यार करने वाले देश की जगह ऐसा देश बने जो खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले। तेंदुलकर अक्सर कहते हैं, ''मैंने कई बार कहा है कि भारत खेलों से प्यार करने वाला देश है लेकिन खेल खेलने वाला नहीं। इसलिए मेरा लक्ष्य है कि भारत को खेल खेलने वाला देश बनाऊं।''

Tags
Sujeet Kumar Gupta

Sujeet Kumar Gupta

    Next Story