क्रिकेट

निशानेबाज सौरभ चौधरी ने अपना ही विश्व रेकॉर्ड तोडा, बने जूनियर वर्ल्ड चैंपियन

Arun Mishra
6 Sep 2018 7:04 AM GMT
निशानेबाज सौरभ चौधरी ने अपना ही विश्व रेकॉर्ड  तोडा, बने जूनियर वर्ल्ड चैंपियन
x
16 साल के सौरभ ने हाल में इंडोनेशिया में आयोजित एशियन गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीता था।

नई दिल्ली : एशियन गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट पिस्टल शूटर सौरभ चौधरी ने गुरुवार को एक और कीर्तिमान रच दिया। सौरभ ने चांगवोन में चल रही आईएसएसएफ वर्ल्ड चैंपियनशिपम में अपना ही वर्ल्ड रेकॉर्ड तोड़ते हुए जूनियर 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट का गोल्ड मेडल जीता। 16 साल के सौरभ ने हाल में इंडोनेशिया में आयोजित एशियन गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीता था।

भारत के लिए इस इवेंट में दोहरी सफलता रही क्योंकि देश के अन्य युवा शूटर अर्जुन सिंह चीमा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। कोरिया के लिम होजिन ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। यूपी के मेरठ के रहने वाले सौरभ ने 245.5 अंक जोड़ते हुए अपना ही वर्ल्ड रेकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने यह विश्व रेकॉर्ड गत वर्ष जून में बनाया था।


पिछले महीने ही सौरभ ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। उन्होंने तब 240.7 का स्कोर करते हुए स्वर्णिम निशाना लगाया था। एथियाड के इस इवेंट में भारत के अभिषेक वर्मा ने ब्रॉन्ज जीता था। सौरभ पहली बार एशियन गेम्स में हिस्सा ले रहे थे।


Next Story