शमी की अंग्रेजी सुन विराट भी नहीं रोक पाए अपनी हंसी, फिर ऐंकर ने हिंदी में दिया जवाब!
भारत ने आज न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टीम की प्रशंसा की। सोमवार को खेले गए सीरीज के तीसरे मैच के बाद कोहली ने अपनी टीम के खेल की तारीफ की। उन्होंने बताया कि सभी खिलाड़ी अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाकर खेल का आनंद ले रहे हैं।
सेरेमनी के दौरान ऐंकर साइमन डल ने मैन ऑफ द मैच चुने गए भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी से न्यूजीलैंड की पिच पर गेंदबाजी को लेकर उनके अनुभवों के बारे में पूछा। शमी ने अपने खास अंदाज और टूटी-फूटी अंग्रेजी में सवालों का जवाब दिया। शमी के जवाब को सुनकर ऐंकर साइमन डल ने कहा कि, ''योर इंग्लिश बहुत अच्छा''. अब सोशल मीडिया पर साइमन डल और शमी का यह वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है।
Shami surprises Simon Doull by speaking in English who responds in Hindi "your English bahut achha (very good)" #IndvNZ pic.twitter.com/F9p9GDH0Ez
— Navjot Piddu (@DesiFamilyGuy) January 28, 2019
जीत के बाद कोहली बोले, 'तीनों मैच हमारे लिए बेहतरीन रहे। टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और यह देखकर मुझे अच्छा लगता है। पूरी टीम मैचों का आनंद ले रही है और सभी खिलाड़ियों को अपने कौशल पर भरोसा है जिसे वह जाकर फील्ड पर दिखाते भी हैं। वैसे भी कोई खिलाड़ी अगर कुछ मैचों में रन नहीं बनाता है तो भी सामने वाली टीम को डर रहता है कि वह अपने अंदर की रनों की भूख को पूरा करने के लिए कब एकसाथ रन बना दे।'
मेजबान टीम के खिलाफ तीसरे वनडे में पंड्या को भी टीम में शामिल किया गया। पंड्या एक टीवी शो के दौरान महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के कारण निलंबन झेल रहे थे और प्रतिबंध हटने के बाद उन्हें मैच में खेलने का मौका मिला। कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मुझे पंड्या के टीम में शामिल होने की खुशी है। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम को संतुलन प्रदान करते हैं और उन्होंने जिस तरह की गेंदबाजी की वह यह दर्शाता है कि वह अपनी कौशल को बेहतर करने के लिए बहुत मेहनत कर रहे थे। वह मैदान पर उन चीजों पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे थे जो उन्हें करनी थी।'
कोहली ने कहा, 'पंड्या ने शुरुआत से ही गंभीरता से गेंदबाजी की और दो विकेट भी लिए, जो उस समय बहुत महत्वपूर्ण थे। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो तीनों विभाग में अपना योगदान देते हैं और हर टीम को ऐसे खिलाड़ी की दरकार होती है। जब वह टीम में आते हैं तो आप देख सकते हैं कि हमारी बल्लेबाजी और गेंदबाजी अधिक संतुलित नजर आती है। वह सही मानसिकता के साथ टीम में शामिल हुए हैं और मुझे उम्मीद है कि वह लगातार बेहतर होंगे।'
कप्तान ने यह भी माना कि पंड्या के पास पुरानी यादों को भुलाकर एक दिग्गज खिलाड़ी बनने का मौका है। कोहली ने कहा, 'जिंदगी में किसी भी स्थिति में आप दो ही चीजें कर सकते हैं, आप पूरी तरह से निराश हो सकते हैं या आप उस स्थिति से सीख लेते हुए उससे प्रेरणा ले सकते हैं कि अगर हमने कुछ गलत किया है तो हमें उसे ठीक करना है। अगर आप एक क्रिकेटर हैं, तो क्रिकेट से ज्यादा प्यारी चीज आपके कुछ नहीं है। आप अपनी पूरी ताकत तैयारी करने में लगाते हैं और अगर आप इस खेल को सम्मान देंगे तो यह खेल आपको बहुत कुछ देगा।'