क्रिकेट

दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान, शिखर समेत 3 खिलाडियों की हुई वापसी

Sujeet Kumar Gupta
9 March 2020 9:42 AM GMT
दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान, शिखर समेत 3 खिलाडियों की हुई वापसी
x
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वन-डे की शुरुआत 12 मार्च से होगी। दोनों टीमों के बाच पहला मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। तो15 मार्च दूसरा वन-डे,लखनऊ में और तीसरा 18 मार्च को कोलकाता में खेला जायेगा।

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वन-डे सीरीज के रविवार को भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है। इस 15 सदस्यीय टीम में शिखर धवन, हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार की वापसी हुई है, जबकि हिटमैन रोहित शर्मा को टीम से बाहर रखा गया है। हार्दिक पांडया लोअर बैक इंजरी, शिखर धवन कंधे की चोट और भुवनेश्वर कुमार हर्निया सर्जरी के बाद टीम इंडिया में वापस लौटे हैं।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वन-डे की शुरुआत 12 मार्च से होगी। दोनों टीमों के बाच पहला मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। तो15 मार्च दूसरा वन-डे लखनऊ में और तीसरा 18 मार्च को कोलकाता में खेला जायेगा।

हालांकि दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 2 मार्च को ही अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया था जिसमें फाफ डुप्लेसिस और रासी वैन डर डुसेन की टीम में वापसी हुई है। जहां चोटिल पेसर कागिसो रबाडा इस सीरीज से बाहर होंगे तो वहीं बाएं हाथ के स्पिनर जॉर्ज लिंडे को पहली बार टीम में एंट्री मिली है, वहीं पिता बनने के बाद लेग स्पिनर तबरेज शम्सी टीम के लिए अनुपलब्ध होंगे। केशव महाराज दूसरे स्पिनर होंगे। हाल ही में कप्तानी छोड़ने वाले फाफ डुप्लेसिस और वैन डर डुसेन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी एकदिवसीय सीरीज में आराम दिया गया है। दक्षिण अफ्रीकी टीम की कमान क्विंटन डीकॉक के कंधों पर होगी।

15 सदस्यीय भारतीय टीम

शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, शुभमन गिल।

15 सदस्यीय दक्षिण अफ्रीकी टीम

क्विंटन डिकॉक (कप्तान), टेम्बा बवुमा, रैसी वन डर डसन, फैफ डु प्लेसी, काइल वेरेन, हेनरिक क्लासें, डेविड मिलर, जेजे स्मट्स, एंडिले फेहलुकवायो, लुंगी एनगिडी, लुथो सिपाम्ला, ब्यूरेन हेंड्रिक्स, एनरिच नोर्ट्जे, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज।

Next Story