क्रिकेट

न्यूजीलैंड दौरे से टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका,विराट का शिखर बिखरा प्लेइंग इलेवन से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

Sujeet Kumar Gupta
21 Jan 2020 7:21 AM GMT
न्यूजीलैंड दौरे से टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका,विराट का शिखर बिखरा प्लेइंग इलेवन से बाहर हुआ ये खिलाड़ी
x

न्यूजीलैंड दौरा शुरू होने से पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लग गया है. कंधे की चोट से जूझ रहे टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। धवन को ये चोट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में फील्डिंग करने के दौरान लगी थी ऑस्ट्रेलियाई पारी के पांचवें ओवर में धवन कवर एरिया में फील्डिंग कर रहे थे ।

उन्होंने एरॉन फिंच के शॉट को रोकने के लिए छलांग लगाई जिससे उनका कंधा चोटिल हो गया उन्हें तुरंत ही स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया था. अब खबरें आ रही हैं कि स्कैन की रिपोर्ट अच्छी नहीं हैं इसलिए वह न्यूजीलैंड दौरे पर खेले जाने वाली टी20 और वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।



हालांकि अभी ये साफ नहीं हो सका है कि धवन की जगह किस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाएगा. मगर माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड दौरे पर गई हुई इंडिया ए में से किसी खिलाड़ी को धवन के विकल्प के तौर पर शामिल किया जा सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, धवन की खबर आने के बाद बीसीसीआई अधिकारियों और टीम मैनेजमेंट ने चयन समिति के साथ कांफ्रेंस कॉल की है. धवन के विकल्प का ऐलान करने में थोड़ा वक्त लिया जा सकता है।

बतादें कि टीम इंडिया पांच टी20, तीन वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलंगी।

T20 सीरीज

24 जनवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला T20(ऑकलैंड)

26 जनवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा T20(ऑकलैंड)

29 जनवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा T20(हेमिल्टन)

31 जनवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, चौथा T20(वेलिंग्टन)

2 फरवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, पांचवां T20(मॉन्गनुई)

वनडे सीरीज

5 फरवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला वनडे(हेमिल्टन)

8 फरवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा वनडे (ऑकलैंड)

11 फरवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा वनडे(मॉन्गनुई)

टेस्ट सीरीज

21 से 25 फरवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला टेस्ट(वेलिंग्टन)

29 फरवरी से 4 मार्च, Ind vs NZ, दूसरी टेस्ट(क्राइस्टचर्च)

Tags
Sujeet Kumar Gupta

Sujeet Kumar Gupta

    Next Story