क्रिकेट

2019 में टीम इंडिया का रहा ये प्रदर्शन, टीम को डराता है रविवार

Sujeet Kumar Gupta
23 Dec 2019 6:13 AM GMT
2019 में टीम इंडिया का रहा ये प्रदर्शन, टीम को डराता है रविवार
x

नई दिल्ली। टीम इंडिया ने कटक में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 विकेट से जीत हासिल कर साल 2019 का अंत किया. जीत के लिए भारतीय टीम को 316 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था जिसे उसने कप्तान विराट कोहली के 85, केएल राहुल के 77 और रोहित शर्मा के 63 रनों की बदौलत हासिल कर लिया. टीम इंडिया ने सीरीज भी 2-1 से जीती जिसके बाद विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया. विराट कोहली ने मैन ऑफ द मैच बनने के बाद टीम इंडिया के प्रदर्शन की तारीफ की।

भारत और वेस्टइंडीज की टीमें तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में कटक के मैदान पर आमने सामने थी. दोनों ही टीमें के बीच सीरीज का यह अहम मुकाबला था. लेकिन आपको बता दें कि टीम इंडिया के लिए साल 2019 में रविवार का दिन बेहतर नहीं रहा है. भारतीय टीम को इस साल रविवार के दिन 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच जीतकर जीत के साथ ही 2019 का अंत किया।

भारत ने साल 2019 में रविवार के दिन 8 मैच गंवाए हैं. इस दौरान भारत को तीन वनडे और पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है. सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि भारत ने 8 में से 6 मैच अपनी ही धरती पर गंवाए हैं. जबकि दो मैच विदेशी धरती पर हारे हैं.

साल 2019 में रविवार के दिन भारत की हार

1. न्यूजीलैंड बनाम भारत (टी-20 मैच) - न्यूजीलैंड 4 रनों से जीता, हैमिल्टन (रविवार 10 फरवरी 2019)

2. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (टी-20 मैच) - ऑस्ट्रेलिया 3 विकेट से जीता, विशाखापत्तनम (रविवार 24 फरवरी 2019)

3. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (वनडे मैच) - ऑस्ट्रेलिया 4 विकेट से जीता, मोहाली (रविवार 10 मार्च 2019)

4. इंग्लैंड बनाम भारत (वनडे मैच) - इंग्लैंड 31 रनों से जीता, बर्मिंघम (रविवार 30 जून 2019)

5. भारत बनाम द. अफ्रीका (टी-20 मैच) - द. अफ्रीका 9 विकेट से जीता, बेंगलुरु (रविवार 22 सितंबर 2019)

6. भारत बनाम बांग्लादेश (टी-20 मैच) - बांग्लादेश 7 विकेट से जीता, दिल्ली (रविवार 3 नवंबर 2019)

7. भारत बनाम वेस्टइंडीज (टी-20 मैच) - वेस्टइंडीज 8 विकेट से जीता, तिरुवनंतपुरम (रविवार 8 दिसंबर 2019)

8. भारत बनाम वेस्टइंडीज (वनडे मैच) - वेस्टइंडीज 8 विकेट से जीता, चेन्नई (रविवार 15 दिसंबर 2019)

टीम इंडिया के लिए साल 2019 में 52 में से 35 इंटरनेशनल मैच जीते, जबकि 15 में उसे हार मिली. टीम इंडिया ने इस साल 8 में से 7 टेस्ट मैच जीते, वो एक भी टेस्ट नहीं हारी. वनडे की बात करें तो उसे 29 में से 19 में जीत हासिल हुई, जबकि 8 मैच उसने गंवाए. एक मैच बेनतीजा रहा. टी20 में टीम इंडिया का प्रदर्शन इतना खास नहीं रहा. वो 16 में से 9 ही मैच जीत पाई जबकि 7 में उसे हार मिली। भारतीय क्रिकेट टीम तीसरे वनडे को जीतकर वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 10वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती है।

Tags
Sujeet Kumar Gupta

Sujeet Kumar Gupta

    Next Story