क्रिकेट

तीन भारतीयों को वर्ल्ड कप में कमेंट्री करने का मौका मिला

Sujeet Kumar Gupta
17 May 2019 10:10 AM GMT
तीन भारतीयों को वर्ल्ड कप में कमेंट्री करने का मौका मिला
x
इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू होगे वर्ल्ड कप

दिल्ली। आईपीएल के समाप्त हो जाने के बाद पूरे खिलीड़ी जहा के थे वहा चले गये और जो भारतीय थे वो इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप के तैयारी में लग गये। और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद इसकी तैयारी में जोरो शोर से लगा है, साथ ही अपनी ब्रॉडकास्ट रणनीति भी तैयार कर ली है, तो वही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कमेंटेटर्स की सूची भी जारी कर दी है। उस सूची में भारत से सौरव गांगुली, संजय मांजरेकर और हर्ष भोगले हैं, जिन्हें कमेंट्री पैनल में जगह मिली है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में हुए पिछले वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को 5वां खिताब दिलाने वाले कप्तान माइकल क्लार्क इस बार कमेंट्री करते नजर आएंगे।

ये हैं 24 कमेंटेटर्स के नाम- माइकल क्लार्क, माइकल स्लेटर, सौरव गांगुली, हर्ष भोगले,संजय मांजरेकर, मार्क निकोलस, नासिर हुसैन, इयान बिशप, मेल जोंस, पोमी मबांग्वा, कुमार संगकारा, रमीज राजा, साइमन डूल, अतहर अली खान, शॉन पोलॉक, ईशा गुहा, इयान वार्ड, माइक आथर्टन , एलिसन मिशेल, माइकल होल्डिंग, इयान स्मिथ, ब्रेंडन मैक्कुलम, ग्रीम स्मिथ और वसीम अकरम ।

Tags
Sujeet Kumar Gupta

Sujeet Kumar Gupta

    Next Story