क्रिकेट

U-19 World Cup: वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में आज भारत का मुकाबला चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से तो भारत का रहा है ये रिकार्ड

Sujeet Kumar Gupta
4 Feb 2020 8:29 AM IST
U-19 World Cup: वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में आज भारत का मुकाबला चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से तो भारत का रहा है ये रिकार्ड
x
दोनों टीमें सेमीफाइनल तक की राह में अपराजेय रही है। भारत ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को और पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हराया

मंच वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबला भारत-पाकिस्तान भला किसी क्रिकेट प्रशंसक को और क्या ही चाहिए? अंडर19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मंगलवार 4 फरवरी को भारत और पाकिस्तान की टीमें मैदान में टकराएंगी तो दांव पर फाइनल का टिकट होगा. प्रियम गर्ग की अगुआई में भारतीय टीम ने मजबूत ऑस्ट्रेलिया को 74 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई, जबकि पाकिस्तान की टीम ने अफगानिस्तान की चुनौती पर 6 विकेट से पार पाया. अब जब दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें सेमीफाइनल में टकराएंगी तो ये वर्ल्ड कप में उनके बीच दसवीं भिड़ंत होगी. साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर19 वर्ल्ड कप का ये मुकाबला पोचेफ्स्ट्रूम के सेनवेस पार्क में खेला जाएगा. ये मैच दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा।

भारत चार बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत चुका है और इस बार फिर वह खिताब की रेस में हैं। टीम ने अभी तक जो प्रदर्शन किया है उसे देखकर मौजूदा विजेता का पलड़ा भारी लग रहा है। टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों एक दूसरे का साथ दे रही हैं।

दोनों टीमें सेमीफाइनल तक की राह में अपराजेय रही है। भारत ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को और पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हराया। पाकिस्तान के कप्तान रोहेल नजीर ने इस मैच को लेकर बनी हाइप को ज्यादा तूल देने से इनकार किया, लेकिन यह हकीकत है कि टूर्नामेंट में यह सबसे ज्यादा दबाव वाला मैच होगा। इसमें दोनों टीमों के खिलाड़ियों की असल परीक्षा होगी। इस मैच में अच्छा खेलने से कोई रातोंरात स्टार बन जाएगा और खराब खेलने पर खलनायक भी।

सीनियर की तरह ही भारतीय जूनियर टीम का पाकिस्तान पर पलड़ा भारी है। भारत ने पिछले साल सितंबर में उसे एशिया कप में भी हराया था। अंडर 19 विश्व कप में गत चैम्पियन भारत ने 2018 विश्व कप में पाकिस्तान को 203 रन से मात दी थी। वैसे क्रिकेट में इतिहास मायने नहीं रखता और प्रियम गर्ग की कप्तानी वाली टीम को पाकिस्तान पर जीत दर्ज करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भारतीय बल्लेबाजी की धुरी रहे हैं, जिन्होंने चार मैचों में तीन अर्धशतक लगाए। बाकी बल्लेबाजों का प्रदर्शन उल्लेखनीय नहीं रहा। अगर क्वार्टर फाइनल में निचले क्रम के बल्लेबाज नहीं चलते तो नतीजा कुछ और भी हो सकता था।

तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने भी उम्दा प्रदर्शन किया था। अथर्व अंकोलेकर और फार्म में चल रहे लेग स्पिनर रवि विश्नोई ने सातवें विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की जिसकी बदौलत भारत ने जीत दर्ज की। पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर खान और ताहिर हुसैन को खेलना भारतीय बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा। सलामी बल्लेबाज हुरैरा ने पिछले मैच में 64 रन बनाकर पाकिस्तान की जीत में सूत्रधार की भूमिका निभाई।

बतादें कि पोचेफ्स्ट्रूम के सेनवेस पार्क में ये मैच होगा जहां की पिच आमतौर पर गेंद और बल्ले के बीच बेहतर संघर्ष के लिए जानी जाती है. पिछले चार मुकाबलों में से तीन में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 230 से ज्यादा रन बनाए हैं. इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना थोड़ा मुश्किल होता है. हालांकि नई गेंद दोनों ओर स्विंग होने की उम्मीद है, जिससे टॉस जीतकर टीमें पहले गेंदबाजी करना चाहेंगी. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 247 रन है.

टीमें: भारत अंडर 19: प्रियम गर्ग (कप्तान), आकाश सिंह, अथर्व अंकोलेकर, शुभांग हेगड़े, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, कार्तिक त्यागी, कुमार कुशाग्र, सुशांत मिश्रा, विद्याधर पाटिल, रवि बिश्नोई, शाश्वत रावत, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, सिद्धेश वीर।

पाकिस्तान अंडर 19: रोहेल नजीर (कप्तान), आमिर अली, अब्बास अफरीदी, अब्दुल बंगलजइ, आरिश अली खान, फहाद मुनीर, हैदर अली, इरफान खान, मोहम्मद आमिर खान, मोहम्मद हैरिस, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद शहजाद, कासिम अकरम, ताहिर हुसैन। मैच का समय : दोपहर डेढ बजे से।

Next Story