क्रिकेट

World cup: ओपनिंग सेरेमनी आज, जाने कौन शुरू किया था ये टूर्नामेंट

Sujeet Kumar Gupta
29 May 2019 1:04 PM IST
World cup: ओपनिंग सेरेमनी आज, जाने कौन शुरू किया था ये टूर्नामेंट
x
ओपनिंग सेरेमनी का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर होगा।

नई दिल्ली । इग्लैंड और वेल्स में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरु होने में अब चंद घटें बचे है जिसका कानडाइन समय शुरु हो गया है। पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप का इतिहास 44 साल पुराना है। लेकिन असल में क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत महिला क्रिकेट से हुई। 2019 वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी 29 मई को यानि आज आयोजित की गई है।

ओपनिंग सेरेमनी भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे शुरू होगी और करीब 1 घंटे चलेगी। इसका प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर होगा। समारोह में गीत-संगीत और डांस के जरिए फैंस का मनोरंजन किया जाएगा यह रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी बकिंघम पैलेस के सामने 'द मॉल' में आयोजित की जाएगी जिसमें क्वीन उपस्थित रहेंगी। उनके अलावा इंग्लैंड के राजपरिवार के सदस्य भी इस समारोह में मौजूद रहेंगे।

इस समारोह में टीमें हिस्सा नहीं हो पाएंगी क्योंकि गुरुवार से वर्ल्ड कप शुरू होगा। वैसे सभी 10 प्रतियोगी टीमों की तरफ से एक-एक प्रतिनिधि इस समारोह में उपस्थित रहेगा। हालांकि 20 जून 1973 में पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला गया। जिसे इंग्लैंड की महिला टीम ने जीता तब इस टूर्नामेंट में 7 टीमों ने हिस्सा लिया था। इसके लिए इंग्लैंड के कारोबारी जैक हेवर्ड ने 40 हजार पाउंड डोनेट किये थे। यह टूर्नामेंट राउंड रॉबिन लीग नियम के तहत खेला गया था। ठीक इसके दो साल बाद 7 जून 1975 में पहला पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड का आयोजन हुआ।

Next Story