खेलकूद

भारत पहुंचा एशिया कप के फाइनल में, कहीं बारिश न कर दे फाइनल का मजा किरकिरा, जानें कैसा रहेगा मौसम

Crisis continues on Asia Cup final, match may be washed out due to rain
x

एशिया कप के फाइनल पर बारिश का संकट। 

श्रीलंका में खेले जा रहे एशिया कप 2023 के मुकाबलों में अब तक बारिश का काफी खलल देखने को मिला है, पढ़िए पूरी खबर...

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में खेले गए मुकाबलों में बारिश ने खूब परेशान किया है। अब 17 नवंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। आपको बता दें कि श्रीलंका में खेले गए ज्यादातर मुकाबलों को बारिश ने खराब कर दिया है। भारतीय टीम ने सुपर-4 में श्रीलंका को मात देने के साथ एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। वहीं दूसरी टीम का फैसला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाले मुकाबले से तय होगा।

भारत पहुंचा फाइनल में

भारतीय टीम ने बारिश की वजह से लगातार 3 दिन मैच खेले। इसमें सबसे पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 10 सितंबर को मैच खेला जो बारिश के चलते 11 सितंबर को रिजर्व डे में पूरा हो सका। वहीं 12 सितंबर को टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ अपना अगला मैच फिर से खेला। इस मैच में भी बारिश ने खलल डाला था लेकिन मैच पूरा हो गया। अब पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 14 सितंबर को खेले जाने वाले सुपर-4 के अहम मुकाबले के दिन मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई गई है। वहीं फाइनल मैच मुकाबले को लेकर मौसम काफी खराब रह सकता है। ऐसे में खिताबी मैच रिजर्व डे में पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

भारत पहुंचा एशिया कप के फाइनल में, कहीं बारिश न कर दे फाइनल का मजा किरकिरा, जानें कैसा रहेगा मौसमभारत के खिलाफ मुकाबले में बुरी तरह से हार के बाद अब पाकिस्तान टीम को फाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए श्रीलंका के खिलाफ मैच में जीत हासिल करनी होगी। ऐसे में यदि खराब मौसम की वजह से यह मैच रद्द होता है तो इसका लाभ श्रीलंका की टीम को मिलेगा, क्योंकि सुपर-4 की पॉइंट्स टेबल में श्रीलंका की टीम का नेट रनरेट पाकिस्तान के मुकाबले काफी बेहतर है। श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों के 2-2 अंक हैं। इस मैच के लिए रिजर्व डे भी नहीं रखा गया है।

Also Read: यूपी में रोडवेज के लिए नया नियम, इतने यात्री से कम हुए तो नहीं चलेगी बसें

उद् भव त्रिपाठी

उद् भव त्रिपाठी

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।

    Next Story