खेलकूद
कोरोना की चपेट में आए स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो
Arun Mishra
13 Oct 2020 10:16 PM IST
x
रोनाल्डो बुधवार को UFA नेशंस लीग में स्वीडन के खिलाफ होने वाला मुकाबला भी नहीं खेलेंगे.
पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. रोनाल्डो का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. इस खबर की पुष्टि पुर्तगाल फुटबॉल फेडरेशन ने अपने वेबसाइट पर की है. फेडरेशन ने इस बात की भी जानकारी दी कि रोनाल्डो बुधवार को UFA नेशंस लीग में स्वीडन के खिलाफ होने वाला मुकाबला भी नहीं खेलेंगे. फेडरेशन के मुताबिक रोनाल्डो में कोरोना के कोई लक्षण नहीं मिले हैं और उनकी सेहत ठीक है. लेकिन फिलहाल वो सेल्फ क्वारंटीन में रहेंगे.
पुर्तगाल फुटबॉल फेडरेशन ने बताया कि टीम के सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट कराया गया था जिसमें रोनाल्डो का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया. रोनाल्डो के अलावा बाकी दूसरे सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मतलब रोनाल्डो को छोड़ नेगेटिव आए खिलाड़ी स्वीडन के खिलाफ मैच में खेलते दिखाई देंगे.
Next Story