शतकों की बौछार के बावजूद सेमीफाइनल के हीरो बने मोहम्मद शमी
शतकों की बौछार के बावजूद सेमीफाइनल के हीरो मोहम्मद शमी रहे। विराट-श्रेयस के शतक के बाद मोहम्मद शमी के 7 विकेट के दम पर भारत वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंच गया है। 398 के लक्ष्य के सामने न्यूजीलैंड 327 पर ढेर हो गई। भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। हिटमैन और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दी। रोहित ने 29 गेंद पर 4 चौकों और 4 छक्कों के साथ 47 रन कूटे। शुभमन गिल ने 66 गेंद पर 8 चौकों और 3 छक्कों के साथ 80* रन बनाए। दरअसल गिल जब 79* पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब उनके दोनों पैर में क्रैम्प हो गया। इस वजह से शुभमन गिल को बल्लेबाजी छोड़कर वापस आना पड़ा। वह आखिरी ओवर में आए, निजी स्कोर में 1 रन और जोड़ा। विराट कोहली ने वनडे इंटरनेशनल का 50वां शतक जड़ दिया। विराट के बल्ले से 113 गेंद पर 103.54 की स्ट्राइक रेट के साथ 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 117 रन आए। श्रेयस अय्यर ने भी 70 गेंद पर 4 चौकों और 8 छक्कों के साथ 105 रन ठोक दिए। केएल राहुल 20 गेंद पर 5 चौकों और 2 छक्कों के साथ 39 पर नाबाद रहे। स्कोर 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 397 पहुंच गया।
जवाब में मोहम्मद शमी ने 9.5 ओवर में 57 रन देकर 7 विकेट चटका दिए। न्यूजीलैंड 48.5 ओवर में 327 पर आउट हो गया। 70 रन से मैच हार गया। मोहम्मद शमी के दम पर भारत फाइनल में पहुंच गया। मोहम्मद शमी ने सलामी बल्लेबाजों के बाद मोहम्मद शमी ने मिडिल ऑर्डर के दो बल्लेबाजों को एक ही ओवर में चलता कर दिया। 398 चेज करते हुए 5 ओवर में 30 रन के साथ न्यूजीलैंड ने सधी हुई शुरुआत की थी। छठे ओवर में पहली दफा सलामी बल्लेबाजों का सामना मोहम्मद शमी से हुआ। मोहम्मद शमी IPL में डिवॉन कॉन्वे को 3 बार आउट कर चुके थे। मोहम्मद शमी ने छठे ओवर की पहली गेंद राउंड द विकेट आकर फुलर लेंथ की डाली। मोहम्मद शमी का सीम पोजीशन हमेशा की तरह परफेक्ट था। डिवॉन कॉन्वे ने बगैर फीट मूवमेंट के ड्राइव करने का प्रयास किया। बल्ले का किनारा केएल राहुल ने अपने बाएं तरफ गोते लगाते हुए पकड़ लिया। डिवॉन कॉन्वे 15 गेंद खेलकर 13 रन बना सके। न्यूजीलैंड को 30 पर पहला झटका लग गया। मोहम्मद शमी के बारे में अक्सर कहा जाता है कि वह जब भी करते हैं, गुच्छे में शिकार करते हैं।
अंदाजा था कि दूसरा सलामी बल्लेबाज भी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाएगा। मोहम्मद शमी अपने स्पेल का दूसरा और भारत के लिए आठवां ओवर लेकर तैयार थे। अबकी बारी रचिन रवींद्र की थी। मोहम्मद शमी ने ओवर की चौथी गेंद लाजवाब सीम पोजीशन के साथ आउटसाइड ऑफ राखी। रचिन रवींद्र के पैर भी डिवॉन कॉन्वे की तरह बिल्कुल नहीं हिले। बल्ले का बाहरी किनारा फिर एक बार विकेटकीपर ने पकड़ लिया। रचिन 22 गेंद खेलकर 13 रन बना सके, न्यूजीलैंड को 39 पर दूसरा झटका लग गया। तीसरे विकेट के लिए 148 गेंद पर केन विलियमसन और ग्लेन फिलिप्स के बीच 181 रन की साझेदारी हो चुकी थी। कप्तान रोहित शर्मा ने ब्रेकथ्रू के लिए मोहम्मद शमी को याद किया। मोहम्मद शमी के 33वें ओवर की दूसरी लेंथ बॉल टप्पा खाने के बाद एंगल के साथ अंदर की तरफ आई। केन विलियमसन को लगा कि वह इस गेंद पर डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में बड़ा शॉट खेल सकते हैं। गेंद बल्ले के निचले हिस्से से लगी और इसी शॉट के लिए तैनात सूर्यकुमार यादव के हाथ चली गई।
केन विलियमसन 73 गेंद पर 69 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए। हमने पहले ही कहा है कि मोहम्मद शमी हमेशा एक के साथ दूसरी सफलता भी लाते हैं। मोहम्मद शमी के इसी ओवर की चौथी गेंद पिच्ड आउटसाइड ऑफ थी, जो टप्पा खाने के बाद अंदर की तरफ आई। लेफ्ट हैंडर लैथम गति से बीट हुए और समय पर बल्ला नीचे नहीं ला सके। टॉम लैथम बगैर खाता खोले आउट हो गए। न्यूजीलैंड का स्कोर 220 पर 2 आउट से 220 पर 4 आउट हो गया। जसप्रीत बुमराह ने 43वें ओवर की पांचवीं धीमी गेंद पर ग्लेन फिलिप्स को फंसाया। 41 रन बनाकर लॉफ्टेड शॉट खेलने के प्रयास में फिलिप्स लॉन्गऑफ पर जडेजा को कैच दे बैठे। कुलदीप यादव ने 44वें ओवर की पांचवीं गेंद पर स्वीप शॉट खेलने के प्रयास में चैपमैन को डीप स्क्वायर लेग में फंसाया। मोहम्मद सिराज के 48वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सैंटनर 9 रन बनाकर कप्तान रोहित को कैच दे बैठे। डेरिल मिचेल शतक बनाकर खेल रहे थे। मोहम्मद शमी के 46वें ओवर की दूसरी फुलर लेंथ गेंद को डीप मिडविकेट पर तैनात रवींद्र जडेजा के हाथ खेल बैठे।
डेरिल मिचेल ने बनाए 134 और न्यूजीलैंड का स्कोर 306 पर 7 आउट। इसी के साथ मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में पंजा खोल दिया। अब मोहम्मद शमी का एक और ओवर बाकी था। 49वें ओवर की दूसरी फुलर लेंथ गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में टिम साऊदी के बल्ले का किनारा केएल राहुल के हाथ चला गया। ओवर की पांचवीं गेंद पर लेग साइड की दिशा में हटकर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास कर रहे लॉकी फर्ग्यूसन के बल्ले का किनारा भी राहुल के दस्तानों में चला गया। मोहम्मद शमी ने 9.5 ओवर में 57 रन देकर 7 सफलता हासिल की। न्यूजीलैंड 48.5 ओवर में 327 पर आउट हो गया। भारत 70 रन से मैच जीत गया। बहुत कम देखा गया है, जिस मैच में दो बल्लेबाज शानदार शतक लगाएं वहां कोई तेज गेंदबाज मैन ऑफ द मैच में बाजी मार जाए। मोहम्मद शमी ने 7 विकेट चटका कर न्यूजीलैंड को पूरी तरह बैक फुट पर धकेल दिया। मोहम्मद शमी सिर्फ 6 मैच खेलकर वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 23 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
Lekhanbaji