खेलकूद

वर्ल्ड कप में फर्जी वेबसाइट से टिकट बेच कर कमाए 18 हजार रुपए, पुलिस ने की कारवाई

Sonali kesarwani
26 Oct 2023 5:11 PM IST
वर्ल्ड कप में फर्जी वेबसाइट से टिकट बेच कर कमाए 18 हजार रुपए, पुलिस ने की  कारवाई
x
इकाना स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड के बीच 29 अक्टूबर को मैच होगा। फर्जी टिकट बेचे जाने के मामले में सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।

इकाना स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड के बीच 29 अक्टूबर को मैच होगा। फर्जी टिकट बेचे जाने के मामले में सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।

ICC और BCCI ने फर्जी बताने के बाद पुलिस को तहरीर दी थी। इसमें कोई नामजद नहीं था। जेसीपी कानून व्यवस्‍था उपेन्द्र कुमार अग्रवाल की मॉनीटिरिंग में इसकी विवेचना साइबर सेल को दी गई है। फर्जी वेबसाइट को खोलने पर क्रिक बज का लोगो भी नजर आता है। यह लोगो क्लोनिंग करके लगाया गया है। इसका रंग नीला दिखाया गया है जबकि क्रिक बज का असली लोगो सफेद रंग का है। वेबसाइट पर कई ब्राण्ड के लोगो लगे है।

केवल एक ही ऐप से टिकट खरीदने पर मान्य

सब इंस्पेक्टर धीरेन्द्र प्रताप सिंह की एफआईआर के मुताबिक icc world cup tickets. com वेबसाइट से विश्वकप क्रिकेट मैच के टिकट बेचे जाने की एक व्यक्ति ने गोपनीय शिकायत की थी। इसे जब खोला गया तो उसमें क्रिक बज का लोगो दिखता है। फिर उसमें ऑल लोकेशंस पर 45 इवेंट के टिकट बेचने की जानकारी सामने आती है। इसमें विश्व कप क्रिकेट के मैच के टिकट भी खरीदने के लिये स्क्रीन पर कई जानकारियां दिखने लगती है। इसमें 2811 रुपये से लेकर 18 हजार रुपये के टिकट बिकते दिखते हैं। यह मामला इसलिये पकड़ में आ गया क्योंकि आईसीसी व बीसीसीआई से अधिकृत बुक माई शो एप से ही खरीदे टिकट मान्य हैं। इस वेबसाइट से टिकट बिक्री होनी ही नहीं थी।

Also Read: शेयर मार्किट में निवेशकों को 3 लाख करोड़ का लगा चूना, सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट

नहीं पता कितने टिकट बिके

जेसीपी का कहना कि अभी यह नहीं पता चल सका है कि इससे कितने टिकट बेचे जा चुके हैं। अब मैच के दिन इकाना स्टेडियम के गेट पर ऐसे टिकटों की पहचान करने के लिए विशेष सतर्कता बरतनी पड़ेगी। इस फर्जीवाड़े को देख कर गेट पर एंट्री करते समय सिक्योरिटी बढ़ा दी गई। जिससे की आगे अगर टिकट लेके आता है तो उसके जरिये उसके मास्टरमाइंड तक पहूंचा जा सके। आपको बता दे कि पुलिस जोरो शोरो से फर्जी टिकट ढूंढने में लगी है।

Also Read: डोटासरा, हुड़ला के 11 ठिकानों पर ED रेड पड़ते ही गहलोत ने कहा- भाजपा को अपना चुनाव चिन्ह ED बना लेना चाहिए

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

    Next Story