INDvsZIM : जब बीच मैच में स्टेडियम में घुस गया रोहित शर्मा का 'फैन' - अब लगा लाखों का जुर्माना
INDvsZIM : टी-20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ सुपर-12 राउंड के आखिरी मैच में भारत को जीत मिली। इसी मैच में रोहित शर्मा का एक नन्हा फैन ग्राउंड में घुस गया। दूसरी पारी यानी जिम्बाब्वे की बैटिंग के दौरान ये घटना घटी। हाथ में तिरंगा लेकर ब्लैक ड्रेस पहना यह बच्चा रोहित शर्मा के करीब तो पहुंचा, लेकिन ज्यादा बातचीत नहीं कर पाया क्योंकि सिक्योरिटी गार्ड्स उसे पकड़कर मैदान के बाहर ले जाने लगे। सारा वाकया कैमरे में कैद हुआ, जिसके गवाह स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों के साथ-साथ अपने घरों में टीवी के सामने बैठे करोड़ों लोग भी हुए। खबर है कि उस बच्चे पर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में घुसने के चलते साढ़े 6 लाख का जुर्माना ठोका गया है।
जब यह फैन मैदान पर घुसा तो 17वां ओवर चल रहा था। सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह उन्हें लगातार चकमा देते हुए रोहित शर्मा की ओर बढ़ रहा था। तभी एक गार्ड ने हवा में उछलते हुए इस फैन को पकड़ लिया। पूरा वाकया देख रहे रोहित शर्मा तुरंत वहां भागते हुए पहुंचे और मासूम फैन को आराम से बाहर ले जाने को कहा। इस दौरान बच्चे की आंखों में आंसू भी नजर आए। वह अपने पसंदीदा क्रिकेटर को देखकर भावुक हो गया।
Intruder on the ground with an Indiqn flag and looks like @ImRo45 comes up to check on him after security tackles him! #INDvsZIM pic.twitter.com/4soPhPERfB
— Rajdeep Singh Puri (@Rajdeep1494) November 6, 2022
भारत ने जिम्बाब्वे के अपने आखिरी लीग मैच को 71 रन से जीतकर ग्रुप स्टेज पहले स्थान पर खत्म किया। टीम इंडिया ने अपने पांच मैचों में से चार में जीत दर्ज कर 8 अंक के साथ पहले स्थान पर अपने सफर को खत्म किया। ऐसे में टेबल टॉप करने के कारण भारतीय टीम का सेमीफाइनल में सामना ग्रुप-1 में दूसरे नंबर पर रहने वाली इंग्लैंड के साथ होना तय हो गया है। वहीं अगर टीम इंडिया ने दूसरे स्थान पर रहती तो फिर यह मैच भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ होता।