खेलकूद

Fifa World Cup SemiFinal: लियोनेल मेसी का चला जादू, क्रोएशिया को रौंद फाइनल में पहुंची अर्जेंटीना, बने कई रिकॉर्ड

Arun Mishra
14 Dec 2022 3:43 AM
Fifa World Cup SemiFinal: लियोनेल मेसी का चला जादू, क्रोएशिया को रौंद फाइनल में पहुंची अर्जेंटीना, बने कई रिकॉर्ड
x
अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 (Fifa World Cup) के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

Fifa World Cup SemiFinal: अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 (Fifa World Cup) के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। सउदी अरब से अपना पहला मैच हारने वाली अर्जेंटीना (Croatia vs Argentina) ने उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। सेमीफाइनल में टीम की टक्कर पिछले बार की उपविजेता क्रोएशिया से थी। क्रोएशिया ने पिछले मैच में ब्राजील को हराया था लेकिन लियोनेल मेसी (Lionel Messi) की अर्जेंटीना के सामने उनका जादू नहीं चला। अर्जेंटीना ने मुकाबले को 3-0 से अपने नाम कर फाइनट का टिकट कटा लिया।

खिताब के लिए फाइनल में अर्जेंटीना की टक्कर दूसरे सेमीफाइनल की विजेता फ्रांस या मोरक्को से होगी. यह खिताबी मुकाबला 18 दिसंबर को भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे खेला जाएगा. यह लियोनेल मेसी का वर्ल्ड कप में 26वां मैच होगा. वह इस मैच में उतरने के साथ ही वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.

37 साल के लुका मोड्रिच का यह आखिरी वर्ल्ड कप माना जा रहा है। 2018 में टीम फाइनल तक पहुंची थी लेकिन वहां उन्हें हार मिली। इस बार कप्तान लुका मोड्रिच की अगुवाई में टीम एक बार भी कमाल कर रही थी लेकिन अर्जेंटीना ने सेमीफाइनल में उनका सफर समाप्त कर दिया। इस हार के बाद मोड्रिच काफी निराश दिखे।

अर्जेंटीना के पास तीसरा खिताब जीतने का मौका

35 साल के मेसी का यह आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है. ऐसे में वह अपनी कप्तानी में अर्जेंटिनाई टीम को इस बार चैम्पियन बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं. इस बार अर्जेंटीना के पास अपना तीसरा खिताब जीतने का सुनहरा मौका है. यह टीम खिताब से सिर्फ एक जीत दूर है. अर्जेंटीना ने अब तक दो बार 1978 और 1986 में खिताब जीता था.

मेसी ने वर्ल्ड कप में कायम किया ये बड़ा रिकॉर्ड

लियोनेल मेसी के नाम इस वर्ल्ड कप में 5 गोल हो गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने फ्रांस के किलियन एम्बाप्पे की बराबरी कर ली है. अब गोल्डन बूट की रेस में मेसी और एम्बाप्पे बराबरी पर आ गए हैं. साथ ही मेसी वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा 11 गोल दागने वाले अर्जेंटिनाई प्लेयर भी बन गए हैं.

छठी बार फाइनल में अर्जेंटीना

अर्जेंटीना की टीम छठी बार फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेलेगी। फाइनल में उसकी भिड़ंत फ्रांस और मोरक्को के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। अर्जेंटीना की टीम 1978 और 1986 में वर्ल्ड कप का खिताब भी जीत चुकी है। लियोनेल मेसी दूसरी बार टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला खेलेंगे। इससे पहले 2014 में वह फाइनल में उतरे थे। तब अर्जेंटीना को जर्मनी के खिलाफ हार मिली थी।

Next Story